ETV Bharat / sitara

कोरोना से जागरुकता के लिए निक ने लिखा गाना, हाथ धोते हुए गाती नजर आईं प्रियंका - निक ने हाथ धोने पर जागरुक करते हुए गाना लिखा

इन दिनों बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने और घरों में रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह हाथ धोते हुए एक गाना गुनगुनाती दिखाई दे रही हैं. खास बात यह है कि हाथ धोने के लिए प्रेरित करता यह गाना प्रियंका ने निक के साथ मिलकर लिखा है.

Priyanka singing song penned by hubby Nick
Priyanka singing song penned by hubby Nick
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:53 PM IST

लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक गीत को गुनगुनाते हुए लिक्विड साबुन से अपने हाथों को धोते हुए नजर आ रही हैं.

इस गीत के सह-लेखक उनके पति और पॉप स्टार निक जोनस हैं. हिंदी में इस गीत के बोल कुछ इस प्रकार से है : "आप जहां कभी हो, जो भी हो, अपने हाथ धोएं, यह एक आसान सा काम है, चलिए इसे आप अपने लिए और मेरे लिए करें, जहां कहीं भी हैं हाथ धोएं..."

वीडियो में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रियंका पानी के नल को अपनी कोहनी से चलाती और बंद करती नजर आती हैं. इसके अंत में प्रियंका लोगों को इस बात का सुझाव देती हैं कि अपनी और अपने परिवार की भलाई के लिए हाथों को कम से कम 20-25 सेकेंड्स के लिए जरूर धोएं, ताकि हम साथ में मिलकर इस महामारी पर जीत हासिल कर सकें.

पति निक, बहन परिणीति चोपड़ा और मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों को हैशटैगसेफहैंड्स चैलेंज के लिए नाामंकित करते हुए प्रिंयका ने लिखा, "मैं डॉक्टर टेड्रोस के हैशटैगसेफहैंड्स चैलेंज को स्वीकार करती हूं. कल आईजी लाइव चैट के कई महत्वपूर्ण बातों में से एक अपने हाथों को अच्छे से धोने का महत्व था. यह एक सामान्य सा काम है, जो जिंदगियों को बचाने और स्थिति को सामान्य करने में सहायक है."

प्रियंका आगे कहती हैं, "और यहां यह सुनिश्चित करने के लिए एक गाना है कि आपने अपने हाथों को 20 सेकेंड्स के लिए धोया है, जिसके सह-लेखक निक जोनस हैं."

इनपुट-आईएएएनएस

लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक गीत को गुनगुनाते हुए लिक्विड साबुन से अपने हाथों को धोते हुए नजर आ रही हैं.

इस गीत के सह-लेखक उनके पति और पॉप स्टार निक जोनस हैं. हिंदी में इस गीत के बोल कुछ इस प्रकार से है : "आप जहां कभी हो, जो भी हो, अपने हाथ धोएं, यह एक आसान सा काम है, चलिए इसे आप अपने लिए और मेरे लिए करें, जहां कहीं भी हैं हाथ धोएं..."

वीडियो में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रियंका पानी के नल को अपनी कोहनी से चलाती और बंद करती नजर आती हैं. इसके अंत में प्रियंका लोगों को इस बात का सुझाव देती हैं कि अपनी और अपने परिवार की भलाई के लिए हाथों को कम से कम 20-25 सेकेंड्स के लिए जरूर धोएं, ताकि हम साथ में मिलकर इस महामारी पर जीत हासिल कर सकें.

पति निक, बहन परिणीति चोपड़ा और मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों को हैशटैगसेफहैंड्स चैलेंज के लिए नाामंकित करते हुए प्रिंयका ने लिखा, "मैं डॉक्टर टेड्रोस के हैशटैगसेफहैंड्स चैलेंज को स्वीकार करती हूं. कल आईजी लाइव चैट के कई महत्वपूर्ण बातों में से एक अपने हाथों को अच्छे से धोने का महत्व था. यह एक सामान्य सा काम है, जो जिंदगियों को बचाने और स्थिति को सामान्य करने में सहायक है."

प्रियंका आगे कहती हैं, "और यहां यह सुनिश्चित करने के लिए एक गाना है कि आपने अपने हाथों को 20 सेकेंड्स के लिए धोया है, जिसके सह-लेखक निक जोनस हैं."

इनपुट-आईएएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.