ETV Bharat / sitara

प्रियंका को पसंद हैं एक्शन फिल्में, भविष्य में बन सकती हैं सुपरहीरो - प्रियंका चोपड़ा एक्शन फिल्में

एक्शन प्रोजेक्ट 'वी कैन बी हीरोज' में नजर आने वालीं प्रियंका ने बातचीत में बताया कि उन्हें एक्शन जोनर वाकई बहुत पसंद है और वह उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब किसी फिल्म को महिला-केंद्रित न बताकर सिर्फ फिल्म कहा जाएगा.

ETVbharat
प्रियंका को बेहद पसंद हैं एक्शन फिल्में, भविष्य में बन सकती हैं सुपरहीरो
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 7:50 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अब तक की अपनी कई सारी फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं. उनका कहना है कि वह इन्हें और भी अधिक करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें एक्शन फिल्में पसंद है.

प्रियंका ने बताया, 'मैंने हमेशा से अपने सारे स्टंट्स खुद किए हैं. मुझे अपनी बॉडी पर पूरा भरोसा है. मैं एक एथलीट हूं. मुझे एक्शन फिल्में वाकई में बहुत पसंद है. मैंने 'डॉन' और 'क्वॉन्टिको' में एक्शन सीन्स किए हैं. उम्मीद करती हूं कि आगे ऐसा और भी करने को मिले.

इस जोनर को आमतौर पर मेल एक्टर्स का माना जाता रहा है. इसे लेकर पूर्व मिस वर्ल्ड ने कहा, 'मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो दुनिया में लैंगिक समानता की बात पर यकीन रखती हूं. जिंदगी में उस दिन को देखने की उम्मीद करती हूं कि जहां हम किसी फिल्म को महिला-केंद्रित फिल्म कहने के बजाय उसे सिर्फ एक फिल्म कहेंगे, महिला निर्देशक कहने के बजाय उन्हें सिर्फ निर्देशक कहेंगे, महिला एथलीट की जगह सिर्फ एथलीट कहेंगे.'

प्रियंका के पास इस वक्त कई सारे प्रोजोक्ट्स हैं, जिनमें से एक सुपरहीरो फिल्म भी है. इसका टाइटल 'वी कैन बी हीरोज' है.

तो क्या दर्शक उन्हें सुपरहीरो के तौर पर देख पाएंगे?

इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैं आपको यह नहीं बता सकती, लेकिन रॉबर्ट रॉड्रिग्ज द्वारा बनाई गई यह बच्चों की एक सुपरहीरो फिल्म है. आपको स्पाई किड्स के बारे में पता है? इसमें उसकी एक झलक मिलेगी और यह कहानी कई बेहतरीन कलाकारों द्वारा बताई जाएगी. यह काफी मजेदार होगा.'

पढ़ें- 'अर्थ आवर' के बाद बिग बी निराश, बोले - 'दुख है... कि बहुतों ने नहीं देखा'

अभिनेत्री इसके अलावा नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द वाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अब तक की अपनी कई सारी फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं. उनका कहना है कि वह इन्हें और भी अधिक करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें एक्शन फिल्में पसंद है.

प्रियंका ने बताया, 'मैंने हमेशा से अपने सारे स्टंट्स खुद किए हैं. मुझे अपनी बॉडी पर पूरा भरोसा है. मैं एक एथलीट हूं. मुझे एक्शन फिल्में वाकई में बहुत पसंद है. मैंने 'डॉन' और 'क्वॉन्टिको' में एक्शन सीन्स किए हैं. उम्मीद करती हूं कि आगे ऐसा और भी करने को मिले.

इस जोनर को आमतौर पर मेल एक्टर्स का माना जाता रहा है. इसे लेकर पूर्व मिस वर्ल्ड ने कहा, 'मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो दुनिया में लैंगिक समानता की बात पर यकीन रखती हूं. जिंदगी में उस दिन को देखने की उम्मीद करती हूं कि जहां हम किसी फिल्म को महिला-केंद्रित फिल्म कहने के बजाय उसे सिर्फ एक फिल्म कहेंगे, महिला निर्देशक कहने के बजाय उन्हें सिर्फ निर्देशक कहेंगे, महिला एथलीट की जगह सिर्फ एथलीट कहेंगे.'

प्रियंका के पास इस वक्त कई सारे प्रोजोक्ट्स हैं, जिनमें से एक सुपरहीरो फिल्म भी है. इसका टाइटल 'वी कैन बी हीरोज' है.

तो क्या दर्शक उन्हें सुपरहीरो के तौर पर देख पाएंगे?

इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैं आपको यह नहीं बता सकती, लेकिन रॉबर्ट रॉड्रिग्ज द्वारा बनाई गई यह बच्चों की एक सुपरहीरो फिल्म है. आपको स्पाई किड्स के बारे में पता है? इसमें उसकी एक झलक मिलेगी और यह कहानी कई बेहतरीन कलाकारों द्वारा बताई जाएगी. यह काफी मजेदार होगा.'

पढ़ें- 'अर्थ आवर' के बाद बिग बी निराश, बोले - 'दुख है... कि बहुतों ने नहीं देखा'

अभिनेत्री इसके अलावा नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द वाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.