मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जिसमें एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन क्यों पसंद नहीं हैं?
इन दिनों सेलेब्रिटीज़ रंगभेद को लेकर एक आंदोलन चला रहे हैं. इस आंदोलन के जरिए अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दुनियाभर में इंसाफ की मांग हो रही है. इसलिए लोग इसके समर्थन में आगे आ रहे हैं.
जिसमें सितारे भी अपना समर्थन देकर रंगभेद के खिलाफ धार को मजबूती दे रहे हैं. बॉलीवुड कलाकार भी खुलकर आंदोलन के पक्ष में खड़े दिखाई दिए.
इसी बीच प्रियंका चोपड़ा के आंदोलन को समर्थन देने से विवाद शुरू हो गया.
रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में प्रियंका को सख्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर उन्हें रंगभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने पर पाखंडी कहने लगे. उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाई जाने लगी, जब प्रियंका ने भारत में फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इस विवाद पर कुछ कहा नहीं है. मगर उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री को अपनी राय रखते हुए देखा जा सकता है.
यह वीडियो अभिनेत्री के फैन पेज पर शेयर किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जब उनसे पूछा गया कि फेयरनेस क्रीम का प्रचार कर उन्हें कैसा लगा? प्रियंका ने जवाब दिया, "उन्हें बहुत बुरा लगा क्योंकि उनका रंग डस्की है." उन्होंने कहा कि उनके कजिन गोरे रंग के हैं, जबकि उनका रंग सांवला है. मजाक के तौर पर उनका पंजाबी परिवार उन्हें 'काली काली' कहकर बुलाता है."
प्रियंका ने आगे बताया, "13 साल की उम्र में मैं रंग को गोरा करने वाला क्रीम इस्तेमाल करना चाहती थी."
उन्होंने एक साल तक फेयरनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन किया. बाद में उन्हें लगा कि उन्हें अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है.
इंटरव्यू में उनसे जब यह पूछा गया कि क्या बड़ी रकम के लिए एक बार फिर ऐसा करेंगी? प्रियंका ने कहा, "मुझे कई बार बड़ी रकम की पेशकश की गई, मगर मैंने इनकार कर दिया."
प्रियंका चोपड़ा के अलावा भी कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों को रंगभेद के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देने पर विरोध का सामना करना पड़ा है.
पढ़ें : ब्लैक लाइव्स मैटर : कंगना ने की बी-टाउन के सेलेब्स के दोहरेपन की आलोचना
ऐसे में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां जो फेयरनेस क्रीम का समर्थन करते हैं, अब नस्लभेद के बारे में बात कर रहे हैं.
अभिनेत्री ने कहा, 'यह लोग, खासकर भारतीय हस्तियां, सफल व्यक्ति, निश्चित रूप से मैं अपवाद हूं, वह सभी प्रकार के फेयरनेस उत्पादों का समर्थन करते रहे हैं और आज बेशर्मी से वह खड़े हैं और कहते हैं कि ब्लैक लाइव्स मायने रखती है. इनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई? कोई उन्हें क्यों नहीं पूछ रहा है? उन लाखों डॉलर के सौदों का क्या जो वह सभी प्रकार के फेयरनेस उत्पादों के लिए करते हैं और अब अचानक उन्हें ब्लैक लाइव्स कैसे याद आ गए हैं?'