मुंबईः 2019 टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक के रिश्ते के बारे में बात करते हुए बेबी-प्लान्स के बारे में भी संकेत दिए.
प्रियंका ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बाकी कास्ट के साथ टोंरटो फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. फिल्म में मां का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री ने बच्चों के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने रोल के बारे में बातचीत की.
अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा, 'इस फिल्म में हमारे बहुत सारे बच्चे हैं, यह कमाल का था. मेरा मतलब, मुझे बच्चों से बहुत प्यार है.'
इस दौरान प्रियंका ने यह भी माना कि वह बड़ों के बजाए बच्चों के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करेंगी.
अभिनेत्री ने कहा, 'बच्चे मेरे फेवरेट है. मैं बड़ों की बजाए उनके साथ रहना पसंद करूंगी. तो इस फिल्म का हिस्सा बनना शानदार था.'
पढ़ें- प्रियंका संग निक ने 'हौली हौली' पर किया भांगड़ा
देसी गर्ल से जब भविष्य में उनके बच्चों की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तब अभिनेत्री ने एक बड़ी सी स्माइल के साथ कहा, 'उम्मीद है, अगर भगवान हमें उनका आशीर्वाद दें.'
यह पहली बार नहीं है कि अभिनेत्री ने अपने बेबी प्लान्स शेयर किए हों. महीने की शुरूआत में 'क्वॉन्टिको' स्टार ने खुलासा किया था कि मां बनना उनकी 'टू-डू लिस्ट' में है.
सिर्फ प्रियंका ने ही नहीं बल्कि निक ने पहले बताया था कि वह पिता बनना चाहते हैं.
खैर, इन्हीं सब बातों के बीच प्रियंका चोपड़ा 11 अक्टूबर को 'द स्काई इज पिंक' के साथ बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहीं हैं.
इसके अलावा प्रियंका नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ भी नजर आने वाली हैं.