ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में अपने रेस्टोरेंट में खाए गोल-गप्पे, देखें 'देसी गर्ल' का डैशिंग लुक - प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम

न्यूयॉर्क (New York) में अपने रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra Restaurant Sona in New York) में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा का लुक और स्टाइल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट में गोल-गप्पे और डोसा का जमकर लुत्फ उठाया. तस्वीरों में देखें 'देसी गर्ल' का जबरदस्त अंदाज.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 1:48 PM IST

हैदराबाद : 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyaka Chopra) ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) में गोल-गप्पों (Pani-Puri) का जी भरकर स्वाद चखा. वह न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra Restaurant Sona in New York) में पहली बार पहुंची थीं, जिसकी ऑपनिंग मार्च 2021 में हुई है.

प्रियंका लंदन में शूटिंग करने के बाद यहां पहुंची थीं. अभिनेत्री ने रेस्टोरेंट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.

प्रियंका ने अपने इंस्टा पोस्ट (Priyanka Chopra Instagram) में रेस्टोरेंट के हर एंगल की तस्वीर भेजने की कोशिश की है. एक तस्वीर में गोल-गप्पों खाने का लुत्फ उठा रही हैं. एक तस्वीर में होटल के मैनेजमेंट संग नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने यहां से कई तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की है.

प्रियंका की मेहनत रंग लाई

तस्वीरों को साझा कर अभिनेत्री ने लिखा, मुझे यकीन ही नहीं रहा है कि मैं सोना (रेस्टोरेंट का नाम) में हूं और तीन साल की योजना के बाद मेहनत देख रही हूं, 'सोना' की रसोई में देखकर मेरा दिल भर आया और उस टीम से मिलने के बाद भी जिन्होंने 'सोना' को लेकर इतना अच्छा अनुभव पेश किया. मेरे नाम के निजी डाइनिंग रूम, मिमीज से लेकर भव्य इंटीरियर, भारतीय कलाकारों की शानदार कला, स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक, 'सोना' का अनुभव बहुत अनोखा है, जो न्यूयॉर्क शहर के बीचों बीच है.'

  • ⚡️ | @priyankachopra via Instagram stories . Aparentemente, a nossa musa está pela primeira vez no seu restaurante Sona , um dos empreendimentos em que ela é investidora ✨ pic.twitter.com/ag5IcxXwuX

    — Priyanka Chopra BR (@priyankacbr) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रेस्टोरेंट 'सोना' का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें डोसा, चटनी के साथ पकोड़े परोसे हुए हैं. उन्होंने अपने विदेशी दोस्तों संग इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

प्रियंका का देसी स्टाइल

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एक स्टाइल आइकन है और अपनी दमदार फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं. अभिनेत्री के साथ वह एक बिजनेसवुमन भी हैं. प्रियंका रेस्टोरेंट 'सोना' में बहुत ही अलग ही अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने कंट्रास्ट कॉस्ट्यूम चुना था, जिसमें वह खूब फब रही थीं.

अभिनेत्री ने शर्ट ब्लाउज के साथ हाई वेस्ट पैंट पहनी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने यह कॉस्ट्यूम अमेरिका के मशहूर फैशन डिजाइनर ब्रैंडन मैक्सवेल के रेडी-टू-वियर से चुना है. शॉपिंग वेबसाइट्स पर मौजूद जानकारी की माने तो, अभिनेत्री की शर्ट की कीमत करीब 89 हजार और प्लाजो पैंट्स करीब सवा लाख रुपये की है.

हैदराबाद : 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyaka Chopra) ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) में गोल-गप्पों (Pani-Puri) का जी भरकर स्वाद चखा. वह न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट 'सोना' (Priyanka Chopra Restaurant Sona in New York) में पहली बार पहुंची थीं, जिसकी ऑपनिंग मार्च 2021 में हुई है.

प्रियंका लंदन में शूटिंग करने के बाद यहां पहुंची थीं. अभिनेत्री ने रेस्टोरेंट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.

प्रियंका ने अपने इंस्टा पोस्ट (Priyanka Chopra Instagram) में रेस्टोरेंट के हर एंगल की तस्वीर भेजने की कोशिश की है. एक तस्वीर में गोल-गप्पों खाने का लुत्फ उठा रही हैं. एक तस्वीर में होटल के मैनेजमेंट संग नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने यहां से कई तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की है.

प्रियंका की मेहनत रंग लाई

तस्वीरों को साझा कर अभिनेत्री ने लिखा, मुझे यकीन ही नहीं रहा है कि मैं सोना (रेस्टोरेंट का नाम) में हूं और तीन साल की योजना के बाद मेहनत देख रही हूं, 'सोना' की रसोई में देखकर मेरा दिल भर आया और उस टीम से मिलने के बाद भी जिन्होंने 'सोना' को लेकर इतना अच्छा अनुभव पेश किया. मेरे नाम के निजी डाइनिंग रूम, मिमीज से लेकर भव्य इंटीरियर, भारतीय कलाकारों की शानदार कला, स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक, 'सोना' का अनुभव बहुत अनोखा है, जो न्यूयॉर्क शहर के बीचों बीच है.'

  • ⚡️ | @priyankachopra via Instagram stories . Aparentemente, a nossa musa está pela primeira vez no seu restaurante Sona , um dos empreendimentos em que ela é investidora ✨ pic.twitter.com/ag5IcxXwuX

    — Priyanka Chopra BR (@priyankacbr) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रेस्टोरेंट 'सोना' का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें डोसा, चटनी के साथ पकोड़े परोसे हुए हैं. उन्होंने अपने विदेशी दोस्तों संग इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

प्रियंका का देसी स्टाइल

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एक स्टाइल आइकन है और अपनी दमदार फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं. अभिनेत्री के साथ वह एक बिजनेसवुमन भी हैं. प्रियंका रेस्टोरेंट 'सोना' में बहुत ही अलग ही अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने कंट्रास्ट कॉस्ट्यूम चुना था, जिसमें वह खूब फब रही थीं.

अभिनेत्री ने शर्ट ब्लाउज के साथ हाई वेस्ट पैंट पहनी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने यह कॉस्ट्यूम अमेरिका के मशहूर फैशन डिजाइनर ब्रैंडन मैक्सवेल के रेडी-टू-वियर से चुना है. शॉपिंग वेबसाइट्स पर मौजूद जानकारी की माने तो, अभिनेत्री की शर्ट की कीमत करीब 89 हजार और प्लाजो पैंट्स करीब सवा लाख रुपये की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.