मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे अपने घरों में कैद हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
साथ ही वह फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और लगातार लोगों को अपने वीडियो और फोटो के जरिए जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी बीच प्रियंका चोपड़ा की कुछ क्यूट तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
-
First Monday in May
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This year’s theme: Pretty Pretty Princess
Glam and creative direction by: Krishi pic.twitter.com/WilkLqAWyD
">First Monday in May
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 5, 2020
This year’s theme: Pretty Pretty Princess
Glam and creative direction by: Krishi pic.twitter.com/WilkLqAWyDFirst Monday in May
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 5, 2020
This year’s theme: Pretty Pretty Princess
Glam and creative direction by: Krishi pic.twitter.com/WilkLqAWyD
इन तस्वीरों में प्रियंका की भतीजी उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं. प्रियंका की भतीजी ने उनका बेहद ही क्यूट मेकअप किया है, कभी वह एक्ट्रेस को राजकुमारी की तरह सजाती नजर आ रही हैं, तो कभी उनकी आंखों का मेकअप कर रही हैं. एक्ट्रेस ने यह सभी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मई का पहला सोमवार, इस साल की थीम, प्यारी-प्यारी प्रिंसेस."
प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, कुछ दिनों पहले प्रियंका ने एक और वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में 'देसी गर्ल' सोफे पर लेटकर अपनी भतीजी को उठाते हुए एक्सरसाइज करती नजर आ रही थीं. प्रियंका ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जिम नहीं है, तो कोई प्रॉब्लम नहीं है." प्रियंका का यह क्यूट वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आया था.