मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने पूरी दुनिया में एक ग्लोबल आइकन के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में प्रियंका ने 20 साल का सफर तय कर लिया है.
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बतौर एक आउटसाइडर कदम रखा था और अपने मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
इन 20 सालों में प्रियंका ने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा.
प्रियंका के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर एक खास वीडियो बनाया गया है. जो कि खुद प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'मनोरंजन के 20 साल पूरे. शुक्रिया मेरे तमाम फैंस को जिन्होंने मुझे इस अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. मैं आप सभी से कभी मिलना चाहूंगी. मैं इस पल को आप सभी के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं. जुड़े रहिए, शुक्रिया.'
7 मिनट के इस वीडियो में प्रियंका की उन तमाम सफलताओं को दिखाया गया है जिसकी वजह से उन्होंने ग्लोबल आइकन का मुकाम पाया.
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रियंका ने अपने काम के बलबूते कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए. प्रियंका को 2 बार राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला, 126 साल के इतिहास में पहली भारतीय महिला जो Vogue के कवर पर आईं. एक ऐसी अदाकारा जिन्होंने पीपल चॉइस अवॉर्ड को अपने नाम किया.
प्रियंका पहली भारतीय महिला बनी जिनके इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हुए.
बात करें प्रियंका के करियर की तो, उन्होंने तमिल फिल्म 'थमिजान' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं साल 2003 में आई फिल्म 'द हीरो' से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा. प्रियंका की पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन वह निर्देशक और फिल्म मेकर्स की नजरों में अपनी पहचान बना चुकी थीं.
एक्ट्रेस ने 'अंदाज', 'ब्लैकमेल', 'बरसात', 'डॉन', 'फैशन', 'कमीने', 'सात खून माफ', 'गुंडे, 'बाजीराव मस्तानी', 'द स्काई इज पिंक' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी प्रियंका ने पहचान बनाई. 'बेवॉच', 'द किड लाइक जेक', 'इज नॉट इट रोमांटिक' जैसी फिल्मों में भी प्रियंका चोपड़ा का दमदार किरदार देखने को मिला.
2018 में प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी सिंगर निक जोनस से शादी भी रचाई. आज ये एक बेहतरीन कपल की तरह खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा की सिर्फ यही सफलता नहीं है, बल्कि सामाजिक कार्यों से भी वह काफी सक्रिय रहती हैं.