मुंबईः अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'गर्ल ऑन द ट्रेन' के लिए लंडन में शूटिंग कर रहीं हैं. इस बिजी शूटिंग शेड्यूल से मिली एक दिन की छुट्टी को अपने बिंदास अंदाज में बिताने में परी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
फिल्म में शराबी विधवा का कैरेक्टर करने वाली 30 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में अपने ब्लैक ग्लैमरस आउटफिट में परी बिंदास और बोल्ड ब्यूटी लग रहीं हैं और उमकी इस ग्लैम-गॉर्जियस खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है उनका डायमंड शेप सनग्लास.
पढ़ें- गूगल सर्च में प्रियंका चोपड़ा बनीं 'प्रियंका सिंह'!
हालांकि परिणीति ने अपने छुट्टी के दिन को सोशल मीडिया पर शेयर किया लेकिन इसके अलावा वह कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर हैं.परिणीति ने फोटोज को कैप्शन देते हुए लिखा, "द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग अभी भी कर रहीं हूं. और अभी भी डिजिटल दुनिया से दूर हूं. बस यह फोटो अपलोड करने आई हूं, बाय अगेन."- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">