ETV Bharat / sitara

IFFI 2019: समापन समारोह में किया गया प्रेम चोपड़ा और बिरजू महाराज को सम्मानित - IFFI 2019

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के गोल्डन जुबली साल का समापन देश के बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित करके किया गया. क्लोजिंग सेरेमनी में एक्टर प्रेम चोपड़ा और कथक गुरू पंडित बिरजू महाराज समेत अन्य माननीय कलाकारों को सम्मानित किया गया.

prem chopra birju maharaj felicitated at iffi 2019 closing ceremony
prem chopra birju maharaj felicitated at iffi 2019 closing ceremony
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:22 PM IST

पणजीः बॉलीवुड के माननीय स्टार प्रेम चोपड़ा और वेटरन कथक मास्टर पंडित बिरजू महाराज, फिल्म कंपोजर इलय्याराजा, तमिल एक्टर अरविंद स्वामी और मंजू नोरा को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया गया.

इस खास शाम के होस्ट रहे कुणाल कपूर और सोनाली कुलकर्णी ने इन महान कलाकारों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो देने और शॉल ओढ़ाने के लिए प्रमोद सावंत(मुख्यमंत्री, गोवा), सत्यपाल मलिक(गर्वनर, गोवा) केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, एक्टर से पॉलिटिशियन बनें रवि किशन, एमपी रूपा गांगुली, सूचना एवं प्रसारण सेक्रेटरी अमित खरे और परिमल राय(गोवा चीफ सेक्रेटरी) को स्टेज पर बुलाया.

पंडित बिरजू महाराज जो अपनी खराब सेहत की वजह से सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए इस सम्मान के हासिल होने पर कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए इस सम्मान का हकदार बना हूं और मेरी इच्छा है कि मैं आगे भी ऐसे ही काम करता रहूं.'8 दिन के सक्सेसफुल और शानदार आयोजन के बाद फिल्म फेस्टिवल का गोल्डन जुबली साल समाप्ति की ओर आ गया है. सेरेमनी में फिल्म 'हेलारो' के डायरेक्टर अभिषेक शाह को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान

नेशनल अवॉर्ड विनिंग गुजराती फिल्म ने फेस्टिवल के इंडियन पनोरमा सेक्शन की शुरूआत आईनॉक्स में 21 नवंबर के दिन की थी.

इफ्फी 2019 में 76 देशों की करीब 190 फिल्मों को स्क्रीन किया गया जिसमें 26 फीचर फिल्में और 15 नॉन-फीचर फिल्में इंडियन पनोरमा सेक्शन से थीं.

जॉन बेली, सिनेमेटोग्राफर और अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस के पूर्व प्रेजिडेंट ने इस साल फेस्टिवल के जूरी का पद संभाला था.इनपुट्स- एएनआई

पणजीः बॉलीवुड के माननीय स्टार प्रेम चोपड़ा और वेटरन कथक मास्टर पंडित बिरजू महाराज, फिल्म कंपोजर इलय्याराजा, तमिल एक्टर अरविंद स्वामी और मंजू नोरा को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया गया.

इस खास शाम के होस्ट रहे कुणाल कपूर और सोनाली कुलकर्णी ने इन महान कलाकारों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो देने और शॉल ओढ़ाने के लिए प्रमोद सावंत(मुख्यमंत्री, गोवा), सत्यपाल मलिक(गर्वनर, गोवा) केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, एक्टर से पॉलिटिशियन बनें रवि किशन, एमपी रूपा गांगुली, सूचना एवं प्रसारण सेक्रेटरी अमित खरे और परिमल राय(गोवा चीफ सेक्रेटरी) को स्टेज पर बुलाया.

पंडित बिरजू महाराज जो अपनी खराब सेहत की वजह से सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए इस सम्मान के हासिल होने पर कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए इस सम्मान का हकदार बना हूं और मेरी इच्छा है कि मैं आगे भी ऐसे ही काम करता रहूं.'8 दिन के सक्सेसफुल और शानदार आयोजन के बाद फिल्म फेस्टिवल का गोल्डन जुबली साल समाप्ति की ओर आ गया है. सेरेमनी में फिल्म 'हेलारो' के डायरेक्टर अभिषेक शाह को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान

नेशनल अवॉर्ड विनिंग गुजराती फिल्म ने फेस्टिवल के इंडियन पनोरमा सेक्शन की शुरूआत आईनॉक्स में 21 नवंबर के दिन की थी.

इफ्फी 2019 में 76 देशों की करीब 190 फिल्मों को स्क्रीन किया गया जिसमें 26 फीचर फिल्में और 15 नॉन-फीचर फिल्में इंडियन पनोरमा सेक्शन से थीं.

जॉन बेली, सिनेमेटोग्राफर और अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस के पूर्व प्रेजिडेंट ने इस साल फेस्टिवल के जूरी का पद संभाला था.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

IFFI 2019: समापन समारोह में किया गया प्रेम चोपड़ा और बिरजू महाराज को सम्मानित

पणजीः बॉलीवुड के माननीय स्टार प्रेम चोपड़ा और वेटरन कथक मास्टर पंडित बिरजू महाराज, फिल्म कंपोजर इलय्याराजा, तमिल एक्टर अरविंद स्वामी और मंजू नोरा को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया गया.

इस खास शाम के होस्ट रहे कुणाल कपूर और सोनाली कुलकर्णी ने इन महान कलाकारों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो देने और शॉल ओढ़ाने के लिए प्रमोद सावंत(मुख्यमंत्री, गोवा), सत्यपाल मलिक(गर्वनर, गोवा) केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, एक्टर से पॉलिटिशियन बनें रवि किशन, एमपी रूपा गांगुली, सूचना एवं प्रसारण सेक्रेटरी अमित खरे और परिमल राय(गोवा चीफ सेक्रेटरी) को स्टेज पर बुलाया.

पंडित बिरजू महाराज जो अपनी खराब सेहत की वजह से सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए इस सम्मान के हासिल होने पर कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए इस सम्मान का हकदार बना हूं और मेरी इच्छा है कि मैं आगे भी ऐसे ही काम करता रहूं.'

8 दिन के सक्सेसफुल और शानदार आयोजन के बाद फिल्म फेस्टिवल का गोल्डन जुबली साल समाप्ति की ओर आ गया है. सेरेमनी में फिल्म 'हेलारो' के डायरेक्टर अभिषेक शाह को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

नेशनल अवॉर्ड विनिंग गुजराती फिल्म ने फेस्टिवल के इंडियन पनोरमा सेक्शन की शुरूआत आईनॉक्स में 21 नवंबर के दिन की थी.

इफ्फी 2019 में 76 देशों की करीब 190 फिल्मों को स्क्रीन किया गया जिसमें 26 फीचर फिल्में और 15 नॉन-फीचर फिल्में इंडियन पनोरमा सेक्शन से थीं.

जॉन बेली, सिनेमेटोग्राफर और अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस के पूर्व प्रेजिडेंट ने इस साल फेस्टिवल के जूरी का पद संभाला था.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.