ETV Bharat / sitara

पालतू पपी के साथ पूल डे एन्जॉय कर रही हैं प्रीति जिंटा - Preity zinta

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सितारे अपने पालतू जानवरों के करीब आ रहे हैं और उनके साथ मस्ती भरी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कर रहे हैं. अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की है.

Preity zinta dpends pool day with pet pup
पालतू पपी के साथ पूल डे एन्जॉय कर रही हैं प्रीति जिंटा
author img

By

Published : May 9, 2020, 2:56 PM IST

मुंबई : बढ़ते तापमान के बीच अभिनेत्री और एनिमल लवर प्रीति जिंटा ने अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो के साथ एक पूल डे बिताया.

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह ब्रूनो(डच शेफर्ड) के साथ नजर आ रही हैं.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ब्रूनो के साथ पूल डेज. गर्मी ने दस्तक दे दी है..उम्मीद है कि यह वायरस जल्द खत्म होगा और हम सभी अपना सामान्य जीवन दोबारा जी सकेंगे."

प्रीति अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रुनो के साथ की मजेदार वीडियो प्रशंसकों के लिए साझा करती रहती हैं.

पढ़ें- दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति को आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में आई फिल्म "भैय्या जी सुपरहीट" में देखा गया था. इस फिल्म से ही उन्होंने सात साल के लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बढ़ते तापमान के बीच अभिनेत्री और एनिमल लवर प्रीति जिंटा ने अपने पालतू कुत्ते ब्रूनो के साथ एक पूल डे बिताया.

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह ब्रूनो(डच शेफर्ड) के साथ नजर आ रही हैं.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ब्रूनो के साथ पूल डेज. गर्मी ने दस्तक दे दी है..उम्मीद है कि यह वायरस जल्द खत्म होगा और हम सभी अपना सामान्य जीवन दोबारा जी सकेंगे."

प्रीति अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रुनो के साथ की मजेदार वीडियो प्रशंसकों के लिए साझा करती रहती हैं.

पढ़ें- दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति को आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में आई फिल्म "भैय्या जी सुपरहीट" में देखा गया था. इस फिल्म से ही उन्होंने सात साल के लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.