मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिम्पल गर्ल से जानी जाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कई अच्छी फिल्में की हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म में एक अनमैरिड टीनेज प्रेग्नेंट का किरदार निभाया था, जिससे कुछ लोग हैरान भी हो गए थे.
बता दें कि प्रीति जिंटा ने अपनी पहली फिल्म क्या कहना की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि कैसे उन्हें उस वक्त मुश्किल झेलनी पड़ी थी. प्रीति ने पोस्ट में लिखा, '' मुझे याद है जब मैंने एक बिन बियाही टीनेज मां के रोल का फैसला लिया था तो हर कोई शॉक रह गया था. कुछ ने कहा था कि करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा, क्या तुम पागल हो गई हो?''
उन्होंने कहा, 'जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो रमेश तौरानी और हनी आंटी का शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने यह फिल्म दी. खासकर सैफ और चंद्रचूड़ का भी शुक्रिया जो कि फिल्म में मेरे साथ थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस फिल्म से मुझे सीख मिली कि लोग क्या कहते हैं यह मत सोचो, हमेशा अपने दिल की सुनो.'
फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ फरीदा जलाल और अनुपम खेर जैसे एक्टर भी थे. फिल्म का डायरेक्शन कुंदन शाह ने किया था. प्रीति जिंटा ने उन्हें भी थैंक्स कहा है.
बता दें कि फिल्म क्या कहना ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं. साथ ही प्रीति ने भी इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए.