ETV Bharat / sitara

कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट, पानी में देंगी बच्चे को जन्म - pregnant kalki koechlin reveals will opt for water birth

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन गर्भावस्था के पांचवें महीने में हैं और दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के आसार हैं. कल्कि इस बच्चे का जन्म गोवा में पानी में देने का है. जिसे 'वॉटर बर्थ' भी कहते हैं.

Courtesy: Instagram
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:42 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. 35 वर्षीय यह अभिनेत्री गर्भावस्था के पांचवें महीने में हैं और दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के आसार हैं. कल्कि की योजना गोवा में बच्चे का जन्म पानी में देने का है जिसे वॉटर बर्थ भी कहते हैं. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हैर्शबर्ग हैं, जो एक इजरायली शास्त्रीय पियानोवादक हैं. इस दौरान कल्कि अपना वक्त गाय के म्यूजिक को सुनकर, उनके साथ वॉक पर जाकर और योगा कर बिता रही हैं. कल्कि ने इस वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम कर दिया है.

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर से कॉपी किया गया है 'भ्रम' का पोस्टर?

एच टी ब्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मैं अभी से यह महसूस कर रही हूं कि चीजों के प्रति मेरी प्रतिक्रिया में बदलाव आ रहा है. जब मातृत्व का दौर आता है तो यह इंसान की भावना में एक नई चेतना लाता है.'

खबरों के मुताबिक, कल्कि का जन्म भी वॉटर बर्थ की प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था और वह इसी तरह से अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं.

मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. 35 वर्षीय यह अभिनेत्री गर्भावस्था के पांचवें महीने में हैं और दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के आसार हैं. कल्कि की योजना गोवा में बच्चे का जन्म पानी में देने का है जिसे वॉटर बर्थ भी कहते हैं. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हैर्शबर्ग हैं, जो एक इजरायली शास्त्रीय पियानोवादक हैं. इस दौरान कल्कि अपना वक्त गाय के म्यूजिक को सुनकर, उनके साथ वॉक पर जाकर और योगा कर बिता रही हैं. कल्कि ने इस वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम कर दिया है.

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर से कॉपी किया गया है 'भ्रम' का पोस्टर?

एच टी ब्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मैं अभी से यह महसूस कर रही हूं कि चीजों के प्रति मेरी प्रतिक्रिया में बदलाव आ रहा है. जब मातृत्व का दौर आता है तो यह इंसान की भावना में एक नई चेतना लाता है.'

खबरों के मुताबिक, कल्कि का जन्म भी वॉटर बर्थ की प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था और वह इसी तरह से अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं.

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. 35 वर्षीय यह अभिनेत्री गर्भावस्था के पांचवें महीने में हैं और दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के आसार हैं. कल्कि की योजना गोवा में बच्चे का जन्म पानी में देने का है जिसे वॉटर बर्थ भी कहते हैं.

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हैर्शबर्ग हैं, जो एक इजरायली शास्त्रीय पियानोवादक हैं. इस दौरान कल्कि अपना वक्त गाय के म्यूजिक को सुनकर, उनके साथ वॉक पर जाकर और योगा कर बिता रही हैं. कल्कि ने इस वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम कर दिया है.

एच टी ब्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मैं अभी से यह महसूस कर रही हूं कि चीजों के प्रति मेरी प्रतिक्रिया में बदलाव आ रहा है. जब मातृत्व का दौर आता है तो यह इंसान की भावना में एक नई चेतना लाता है.'

खबरों के मुताबिक, कल्कि का जन्म भी वॉटर बर्थ की प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था और वह इसी तरह से अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.