ETV Bharat / sitara

'प्रस्थानम' का टीजर आउट, संजू बाबा का दिखा दमदार अंदाज! - sadak

हिंदी फिल्मों के मुन्ना भाई जो हमेशा ही अपने अलग बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं एक बार फिर अपने दमदार अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. संजू बाबा ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का टीजर आउट किया है.

sanju
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 9:13 PM IST

मुंबईः संजू बाब के फैंस के लिए अपने चहेते स्टार के बर्थडे की खुशी तब डबल हो गई जब संजय दत्त ने तेलुगू फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रिमेक का टीजर अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया.


अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम के टीजर में सिर्फ संजू बाबा ही नजर आते हैं.

आज ही 60 साल के हुए सुपरहिट एक्टर संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर के सेकेण्ड इनिंग्स की शुरूआत 1 मिनट 18 सेकेण्ड्स के धमाकेदार टीजर के साथ की है. संजू बाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का टीजर अपलोड किया है...

जिसे देख के लगता है कि प्रस्थानम आज के समय पर बेस्ड एक एपिक पॉलिटिकल ड्रामा है. जिसमें कुर्सी का खेल है, धन और गन है और हैं द वन एंड ओनली संजय दत्त.

पढ़ें- KGF 2 : जारी हुआ दूसरा पोस्टर, इस धांसू लुक में नजर आए संजू बाबा



टीजर शुरू होता है संजू बाबा की दमदार आवाज के साथ शुरू होती है, '...अगर हक दोगे तो रामायण शुरू होगी और अगर छीनोगे तो महाभारत.' टीजर में अगला सीन एक रैली का है जिसमें सैंकड़ों लोगों की भीड़ संजय दत्त एक बिल्डिंग के टॉप पर से रैली को संबोधित कर रहे हैं.



फिर एक मल्टीस्टारर मोंताज मल्टी इमोशन के साथ. जिसमें मनीषा कोईराला, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अली फजल और अमायरा दस्तूर अपने ऑल न्यू अवतार में नजर आ रहे हैं.

ब्लैक कुर्ता और बड़ा सा लाल टीका लगाए संजू बाब को देखकर आपको वास्तव वाला फील तो जरूर आएगा. फिल्म का टीजर ये भी बता रहा है कि फिल्म विरासत की लड़ाई है जो निष्ठा और अखंडता पर आधारित है.

प्रस्थानम ओरिजनली 2010 की तेलुगू पॉलिटिकल थ्रिलर थी जिसमें शर्वानंद, साईकुमार, संदीप किशन और रूबी परिहार फीचर्ड थे. इसके रिमेक प्रस्थानम को मान्यता दत्त प्रोड्यूस कर रही हैं और इसरे डायरेक्टर हैं देवा कुट्टा जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म भी डायरेक्ट की थी.

इसके अलावा संजू बाबा अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सड़क' के रिमेक 'सड़क 2' में भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः संजू बाब के फैंस के लिए अपने चहेते स्टार के बर्थडे की खुशी तब डबल हो गई जब संजय दत्त ने तेलुगू फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रिमेक का टीजर अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया.


अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम के टीजर में सिर्फ संजू बाबा ही नजर आते हैं.

आज ही 60 साल के हुए सुपरहिट एक्टर संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर के सेकेण्ड इनिंग्स की शुरूआत 1 मिनट 18 सेकेण्ड्स के धमाकेदार टीजर के साथ की है. संजू बाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का टीजर अपलोड किया है...

जिसे देख के लगता है कि प्रस्थानम आज के समय पर बेस्ड एक एपिक पॉलिटिकल ड्रामा है. जिसमें कुर्सी का खेल है, धन और गन है और हैं द वन एंड ओनली संजय दत्त.

पढ़ें- KGF 2 : जारी हुआ दूसरा पोस्टर, इस धांसू लुक में नजर आए संजू बाबा



टीजर शुरू होता है संजू बाबा की दमदार आवाज के साथ शुरू होती है, '...अगर हक दोगे तो रामायण शुरू होगी और अगर छीनोगे तो महाभारत.' टीजर में अगला सीन एक रैली का है जिसमें सैंकड़ों लोगों की भीड़ संजय दत्त एक बिल्डिंग के टॉप पर से रैली को संबोधित कर रहे हैं.



फिर एक मल्टीस्टारर मोंताज मल्टी इमोशन के साथ. जिसमें मनीषा कोईराला, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अली फजल और अमायरा दस्तूर अपने ऑल न्यू अवतार में नजर आ रहे हैं.

ब्लैक कुर्ता और बड़ा सा लाल टीका लगाए संजू बाब को देखकर आपको वास्तव वाला फील तो जरूर आएगा. फिल्म का टीजर ये भी बता रहा है कि फिल्म विरासत की लड़ाई है जो निष्ठा और अखंडता पर आधारित है.

प्रस्थानम ओरिजनली 2010 की तेलुगू पॉलिटिकल थ्रिलर थी जिसमें शर्वानंद, साईकुमार, संदीप किशन और रूबी परिहार फीचर्ड थे. इसके रिमेक प्रस्थानम को मान्यता दत्त प्रोड्यूस कर रही हैं और इसरे डायरेक्टर हैं देवा कुट्टा जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म भी डायरेक्ट की थी.

इसके अलावा संजू बाबा अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सड़क' के रिमेक 'सड़क 2' में भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Intro:Body:

'प्रस्थानम' का टीजर आउट, संजू बाब का दिखा दमदार अंदाज!

मुंबईः संजू बाब के फैंस के लिए अपने चहेते स्टार के बर्थडे की खुशी तब डबल हो गई जब संजय दत्त ने तेलुगू फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रिमेक का टीजर अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया.

अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम के टीजर में सिर्फ संजू बाबा ही नजर आते हैं.

आज ही 60 साल के हुए सुपरहिट एक्टर संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर के सेकेण्ड इनिंग्स की शुरूआत 1 मिनट 18 सेकेण्ड्स के धमाकेदार टीजर के साथ की है. संजू बाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का टीजर अपलोड किया है...

जिसे देख के लगता है कि प्रस्थानम आज के समय पर बेस्ड एक एपिक पॉलिटिकल ड्रामा है. जिसमें कुर्सी का खेल है, धन और गन है और हैं द वन एंड ओनली संजय दत्त.

टीजर शुरू होता है संजू बाबा की दमदार आवाज के साथ शुरू होती है, '...अगर हक दोगे तो रामायण शुरू होगी और अगर छीनोगे तो महाभारत.' टीजर में अगला सीन एक रैली का है जिसमें सैंकड़ों लोगों की भीड़ संजय दत्त एक बिल्डिंग के टॉप पर से रैली को संबोधित कर रहे हैं.

फिर एक मल्टीस्टारर मोंताज मल्टी इमोशन के साथ. जिसमें मनीषा कोईराला, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अली फजल और अमायरा दस्तूर अपने ऑल न्यू अवतार में नजर आ रहे हैं.

ब्लैक कुर्ता और बड़ा सा लाल टीका लगाए संजू बाब को देखकर आपको वास्तव वाला फील तो जरूर आएगा. फिल्म का टीजर ये भी बता रहा है कि फिल्म विरासत की लड़ाई है जो निष्ठा और अखंडता पर आधारित है.

प्रस्थानम ओरिजनली 2010 की तेलुगू पॉलिटिकल थ्रिलर थी जिसमें शर्वानंद, साईकुमार, संदीप किशन और रूबी परिहार फीचर्ड थे. इसके रिमेक प्रस्थानम को मान्यता दत्त प्रोड्यूस कर रही हैं और इसरे डायरेक्टर हैं देवा कुट्टा जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म भी डायरेक्ट की थी.

इसके अलावा संजू बाबा अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सड़क' के रिमेक 'सड़क 2' में भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Jul 29, 2019, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.