मुंबई : साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'राधेश्याम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
अब मेकर्स ने प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी प्रभास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी.
हाल ही में पूजा हेगड़े के जन्मदिन के मौके पर प्रभास ने इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया था.
जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'हमारी प्रेरणा, पूजा हेगड़े को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फोटो में पूजा ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस के ऊपर फ्लोरल ओवरकोट पहने दिखीं और उन्होंने सिर पर स्कार्फ बांध रखा था.
बता दें, फिल्म में पूजा म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं.
इस फिल्म को तमिल, मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग इस साल की जनवरी में शुरू हुई थी.
इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित किया जाएगा. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है.
पढ़ें : राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की 'छलांग' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
'राधेश्याम' में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकार नजर आएंगे.
इसके अलावा प्रभास अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे.