हैदराबाद : महामारी की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी फिल्म और टीवी की शूटिंग को रोक देने के आदेश के बाद कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. फिर से प्रतिबंध लगाए जाने के कारण, प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग महाराष्ट्र के बाहर स्थानांतरित हो सकती है.
देखें : महामारी पर बोलीं कृति सैनन : जो चीजें हमें तोड़ती हैं वो एक जुट भी करती है
पिछले महीने, सिनेमा हॉल फिर से बंद हो गए, और इसी तरह फिल्मों और टीवी धारावाहिकों का प्रोडक्शन होना भी रूक गया. रणवीर सिंह स्टारर सर्कस, प्रभास की 'आदिपुरुष', अजय देवगन की 'मेडे' और 'मैदान' सहित कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग अटक गई है.
खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र में प्रतिबंध लगने के बाद फिल्म के मेकर्स हैदराबाद में शिफ्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं.