हैदराबाद : 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास को बुधवार के दिन हैदराबाद के शमशाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मास्क पहने हुए स्पॉट किया गया. हैदराबाद शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभिनेता ने मास्क पहनकर बाहर निकलने का फैसला किया.
ग्रे ट्रैक पैंट्स और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए प्रभास अपनी आगामी फिल्म के यूरोप शेड्यूल की शूटिंग के लिए रवाना हो रहे थे.
'साहो' स्टार के अलावा फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मास्क पहने हुए तस्वीर साझा की और कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सलाह दी. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस जानलेवा वायरस के बढ़ते खतरे पर चिंता जाहिर कर चुके हैं.
पढ़ें- प्रभास ने दी श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की बधाई, साझा की 'साहो' की तस्वीर
अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में निर्माताओं ने अनाउंस किया कि प्रभास अब 'महन्ती' फेम निर्देशक नाग अश्विन के अगले बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.
फिल्म कंपनी वैजयंती मूवीज के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर नई फिल्म की अनाउंसमेंट की गई.
फिलहाल प्रभास अपनी एक और आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें पूजा हेगड़े फीमेल लीड में हैं. फिल्म का टाइटल अभी तक चुना नहीं किया गया है, इसे केके राधा कृष्ण कुमार निर्देशित कर रहे हैं.
इस फिल्म के बारे में हालिया जानकारी मिली थी कि 'मैंने प्यार किया' फेम अभिनेत्री भाग्यश्री इसमें सर्प्राइज पैकेज के तौर पर नजर आएंगी.
(इनपुट्स- एएनआई)