मुंबईः बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास एक इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. अभिनेता की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. और फैंस हमेशा ही अपने सुपरस्टार से लाइफ में एक न एक बार मिलना चाहते ही हैं. इसी चक्कर में सुपरस्टार के फैन ने हाल ही में जानलेवा काम कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के जनगाम का एक फैन सेलफोन टावर के टॉप पर चढ़ गया और सुसाइड करने की धमकी देने लगा. उसकी जिद थी कि उसे अपने सुपरस्टार प्रभास से मिलना है. बहुत मुशक्कत के बाद आखिर में इस शर्त पर कि उसे सुपरस्टार से मिलने दिया जाएगा, वह क्रेजी फैन नीचे उतरा.
चौंकाने वाली बात यह थी कि इस क्रेजी फैन ने सुपरस्टार को स्पॉट पर बुलाने की मांग की. खैर ऐसा पहली बार नहीं है कि बाहुबली को दिल से चाहने वाले फैंस उनसे मिलने के लिए क्रेजी न हुए हों.
पढ़ें- जब 'बाहुबली' फैन एव्लिन को मिला प्रभास के साथ काम करने का मौका!
इससे पहले साहो की रिलीज डेट के समय, आंध्र प्रदेश के एक थिएटर में फ्लेक्स बोर्ड लगाते समय बिजली का झटका लगने से एक फैन की मौत हो गई.
वर्कफ्रंट पर प्रभास की लेटेस्ट रिलीज 'साहो' ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनस किया है. फिल्म में सुपरस्टार के अलावा अभिनेत्री श्रद्दा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरूण विजय, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी, एव्लिन शर्मा और वेनेला किशोर अहम रोल्स में हैं.