मुंबई : अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी वापसी करने वाली फिल्म 'सड़क 2' का फाइनल एडिट हो गया है.
हालांकि इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया के साथ ही गंभीर रूप से ट्रोल का सामना करना पड़ा.
पूजा ने एक छोटी बच्ची के डांस का एक मजेदार मीम वीडियो साझा करते हुए लिखा, "मूड! हैशटैगसड़क2 फाइनल एडिट हो चुका है, सभी प्रमुख विभागों को वितरित करने के लिए तैयार."
हालांकि उनके इस पोस्ट से नेटिजन्स बहुत खुश नजर नहीं आए.
एक यूजर ने लिखा, "इसे कोई नहीं देखेगा. बस कह रहा हूं."
वहीं अन्य ने लिखा, "मूवी फ्लॉप हो गई है."
इसी तरह एक और ने लिखा, "इस तरह से एक और भाई-भतीजावाद आने वाला है हैशटैगबॉयकॉटसड़क2."
'सड़क 2' से करीब दो दशक के बाद निर्देशक के रूप में महेश भट्ट फिर से वापसी कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं.
पढ़ें : 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, सुशांत को देख इमोशनल हुए फैंस
जब से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई है, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के विषय पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है और कई बॉलीवुड सितारों के परिवार के साथ ही भट्ट को भी इस विषय को लेकर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.
इनपुट-आईएएनएस