मुंबईः टिक टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में हैं जो उन्होंने एसिड अटैक को लेकर बनाया था. इस वीडियो को लेकर उनकी काफी आलोचनाएं हुईं, राष्ट्रीय महिला आयोज ने भी कार्रवाई करने की बात कही और अब उन पर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी गुस्सा जाहिर किया है.
वायरल वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम मना रहा है. वह अपनी प्रेमिका से कहता है कि 'वह तुझे छोड़ देगा, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था?' और फिर उस पर कुछ फेंकता है. जो कि एसिड होता है, जिसकी वजह से लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.
पूजा भट्ट ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'धरती पर लोगों के साथ क्या गलत हुआ? ये बेहद विकृत है. @TikTok_IN आप अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट को इजाजत भी कैसे दे सकते हो? और जो महिला इस वीडियो में है, क्या आपको एहसास भी है कि इस प्रकार की वीडियो का हिस्सा बनकर आप कितना नुकसान कर रहे हो?'
-
What on earth is wrong with people? This is depraved. How can you allow this kind of content on your platform @TikTok_IN This man needs to be taken to task. As for the woman in the video-do you realise what immense harm you are causing by participating in this? https://t.co/I5OLTEZGVe
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What on earth is wrong with people? This is depraved. How can you allow this kind of content on your platform @TikTok_IN This man needs to be taken to task. As for the woman in the video-do you realise what immense harm you are causing by participating in this? https://t.co/I5OLTEZGVe
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 18, 2020What on earth is wrong with people? This is depraved. How can you allow this kind of content on your platform @TikTok_IN This man needs to be taken to task. As for the woman in the video-do you realise what immense harm you are causing by participating in this? https://t.co/I5OLTEZGVe
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 18, 2020
बीते दिन ही राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने ट्वीट शेयर कर बताया था कि वह इस मामले को पुलिस के पास ले जा रही हैं और खुद भी इस पर कार्रवाई करेंगी.
पढ़ें- एसिड अटैक पर वीडियो बनाकर विवादों में फंसे फैजल सिद्दीकी, होगी कार्रवाई
इसी के साथ लोग टिक टॉक को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं.