हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. इससे पहले ये बायोपिक 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. इसी के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया है.
फिल्म समीक्षक ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का नया पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और ऐसे में पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट को लेकर गहमा-गहमी जारी है.
![PC- Twitter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2733052_modi.jpg)
इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं और शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब इस फिल्म का फाइनल पोस्टर आया है और रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 5 अप्रैल को लोकसभा चुनावों की वोटिंग से पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी.
पीएम मोदी की बायोपिक का पहला पोस्टर जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में जारी किया था. वहीं दूसरा पोस्टर 18 मार्च को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लॉन्च करने वाले थे, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की वजह से ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे. वहीं उनके सबसे करीबी अमित शाह का रोल निभाएंगे जाने माने अभिनेता मनोज जोशी. वहीं अभिनेत्री जरीना वहाब उनकी मां हीराबेन का रोल निभाएंगी उनकी पत्नी जशोदाबेन का रोल निभाएंगी अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता. फिलहाल उत्तराखंड में इसी शूटिंग बहुत तेजी से की जा रही है.