ETV Bharat / sitara

'शिकारा' के खिलाफ याचिका : फिल्म घाटी के मुसलमानों को दिखाती है बुरा

1990 के दशक में कश्मीर घाटी से बहुत बड़ी संख्या में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्म 'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए जम्मू और कश्मीर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

ETVbharat
'शिकारा' के खिलाफ याचिका : फिल्म घाटी के मुसलमानों को दिखाती है बुरा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:29 AM IST

मुंबईः विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्म 'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' के खिलाफ जम्मू और कश्मीर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और मांग की गई है कि उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए और कुछ सीन्स को हटाया जाए.

'शिकारा' में 1989 और 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्द भरी दास्तान को दिखाया गया है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिस्गार, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन का मानना है कि फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तख्य दिखाए गए हैं.

मिस्गान ने आईएएनएस को बताया, 'हम फिल्म की रिलीज पर रोक लगाकर कुछ सीन्स को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं जिसमें घाटी के मुसलमानों को बुरे रूप में पर्दर्शित किया गया है.'

याचिकाकर्ता ने आगे कहा, 'हमने हाइकोर्ट से अपील की है कि वह इस केस पर सबसे पहले ध्यान दे.'

पढ़ें- भारतीय सिनेमा की बात सत्यजीत रे के साथ शुरू होती है : अनुराग कश्यप

विधु विनोद चोपड़ा के ऑपिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए फिल्म के नए ट्रेलर में बताया गया है, '1990 में, 4 लाख से भी ज्यादा कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. 30 साल बाद, उनकी कहानी आखिरकार बताई जाएगी.'

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान खास तरह की ऑडियंस फिल्म को स्टेंडिग ओवेशन भी दे रही है.

'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' से विधु बॉलीवुड में लंबे अर्से के बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं. चोपड़ा ने आखिरी बार 2007 में रिलीज हुई 'एकलव्य' का निर्देशन किया था जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ और जिम्मी शेरगिल लीड रोल में थे.

चोपड़ा ने आगामी फिल्म से आदिल खान और सादिया को लीड रोल्स में इंट्रोड्यूस किया है.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्म 'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' के खिलाफ जम्मू और कश्मीर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और मांग की गई है कि उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए और कुछ सीन्स को हटाया जाए.

'शिकारा' में 1989 और 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्द भरी दास्तान को दिखाया गया है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिस्गार, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन का मानना है कि फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तख्य दिखाए गए हैं.

मिस्गान ने आईएएनएस को बताया, 'हम फिल्म की रिलीज पर रोक लगाकर कुछ सीन्स को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं जिसमें घाटी के मुसलमानों को बुरे रूप में पर्दर्शित किया गया है.'

याचिकाकर्ता ने आगे कहा, 'हमने हाइकोर्ट से अपील की है कि वह इस केस पर सबसे पहले ध्यान दे.'

पढ़ें- भारतीय सिनेमा की बात सत्यजीत रे के साथ शुरू होती है : अनुराग कश्यप

विधु विनोद चोपड़ा के ऑपिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए फिल्म के नए ट्रेलर में बताया गया है, '1990 में, 4 लाख से भी ज्यादा कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. 30 साल बाद, उनकी कहानी आखिरकार बताई जाएगी.'

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान खास तरह की ऑडियंस फिल्म को स्टेंडिग ओवेशन भी दे रही है.

'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' से विधु बॉलीवुड में लंबे अर्से के बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं. चोपड़ा ने आखिरी बार 2007 में रिलीज हुई 'एकलव्य' का निर्देशन किया था जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ और जिम्मी शेरगिल लीड रोल में थे.

चोपड़ा ने आगामी फिल्म से आदिल खान और सादिया को लीड रोल्स में इंट्रोड्यूस किया है.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

'शिकारा' के खिलाफ याचिका : फिल्म घाटी के मुसलमानों को दिखाती है बुरा

मुंबईः विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्म 'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' के खिलाफ जम्मू और कश्मीर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और मांग की गई है कि उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए और कुछ सीन्स को हटाया जाए.

'शिकारा' में 1989 और 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्द भरी दास्तान को दिखाया गया है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिस्गार, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन का मानना है कि फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तख्य दिखाए गए हैं.

मिस्गान ने आईएएनएस को बताया, 'हम फिल्म की रिलीज पर रोक लगाकर कुछ सीन्स को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं जिसमें घाटी के मुसलमानों को बुरे रूप में पर्दर्शित किया गया है.'

याचिकाकर्ता ने आगे कहा, 'हमने हाइकोर्ट से अपील की है कि वह इस केस पर सबसे पहले ध्यान दे.'

विधु विनोद चोपड़ा के ऑपिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए फिल्म के नए ट्रेलर में बताया गया है, '1990 में, 4 लाख से भी ज्यादा कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. 30 साल बाद, उनकी कहानी आखिरकार बताई जाएगी.'

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान खास तरह की ऑडियंस फिल्म को स्टेंडिग ओवेशन भी दे रही है.

'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' से विधु बॉलीवुड में लंबे अर्से के बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं. चोपड़ा ने आखिरी बार 2007 में रिलीज हुई 'एकलव्य' का निर्देशन किया था जिसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ और जिम्मी शेरगिल लीड रोल में थे.

चोपड़ा ने आगामी फिल्म से आदिल खान और सादिया को लीड रोल्स में इंट्रोड्यूस किया है.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.