दुबई: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सुष्मिता सेन अक्सर अपनी बेटियों रेने, अलीसा और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. अभिनेत्री की लेटेस्ट पोस्ट में सभी दुबई के एक प्लेहाउस में शानदार वक्त बिताते नज़र आ रहे हैं.
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह बेटी अलीसा और रेने और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पूल में खेलती और मस्ती करती नज़र आ रही हैं.
बॉल पूल में मस्ती करती सुष्मिता. इससे पहले भी सुष्मिता के पूल वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो में भी वह अपनी बेटी अलीसा के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा 'मां क्या आप मरमेड की तरह तैर सकती हैं? अगर तुम मुझे बताओगी तो मैं जरूर कोशिश करूंगी.'
सुष्मिता और रोहमन काफी समय से एक साथ हैं. एक-दूसरे के जन्मदिन को मनाने से लेकर रोहमन द्वारा सेन की बेटियों के साथ समय बिताने तक, कपल निश्चित रूप से जानते हैं कि रिश्तों के कैसे निभाया जाए.