ETV Bharat / sitara

सिरसा के बाद अब लोगों ने सेलेब्स को लिया आड़े हाथ, ड्रग्स से जुड़ा है मामला - malaika arora

सितारों से भरी करण जौहर की सैटर्डे नाइट पार्टी का एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है. पहले MLA मनजिंदर सिरसा ने सेलेब्स की क्लास लगाई और अब लोग सेलेब्स को ट्रोल कर रहे हैं. जानिए क्यों करना पड़ रहा है इन सेलेब्स भारी ट्रोलिंग का सामना...

deepika
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:01 PM IST

मुंबईः 'सैटर्डे नाइट वाइब्स' वाली वीडियो जिसे फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम वाल पर पोस्ट किया था और जिसके लिए अकाली दल के MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेलेब्स को खरी-खोटी सुनाई और सोशल मीडिया पर तुफान खड़ा कर दिया.



सिरसा ने कई बॉलीवुड स्टार्स जिनमें दीपिका पादूकोण और शाहिद कपूर पार्टी में ड्रग्ड झूम रहे हैं, के खिलाफ आवाज उठाई थी. लेकिन अब लोग भी अपने इन फेवरेट सेलेब्स को इन कारनामों के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं.

पढ़ें- 'करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स', वीडियो सामने आने पर मचा है बवाल



एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "अच्छे लोग पूरी तरह से पीए हुए लग रहे हैं."

एक और ने पोस्ट किया, "एवरीवन इज स्टोन्ड."

एक ने लिखा, "विकी कौशल को देखो--फुल टल्ली."

MLA सिरसा ने अपने ट्वीट में शाहिद स्टारर 'उड़ता पंजाब' जिसमें शाहिद ड्रग अब्यूज के खिलाफ लड़ते हैं, की भी हंसी बनाई है.

अपने रिसेंट पोस्ट किए ट्वीट में सिरसा ने लिखा है, "इन नशेड़ियों की जगह जेल में है, समाज नहीं."



सिरसा ने एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण, रनबीर कपूर, वरूण धवन, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, फिल्ममेकर जोया अख्तर और अयान मुखर्जी के साथ बाकी लोगों पर 'केजो' की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.

हालांकि 3 दिन पहले पोस्टेड इस वायरल वीडियो के जवाब में करण जौहर अभी तक खामोश हैं.

मुंबईः 'सैटर्डे नाइट वाइब्स' वाली वीडियो जिसे फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम वाल पर पोस्ट किया था और जिसके लिए अकाली दल के MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेलेब्स को खरी-खोटी सुनाई और सोशल मीडिया पर तुफान खड़ा कर दिया.



सिरसा ने कई बॉलीवुड स्टार्स जिनमें दीपिका पादूकोण और शाहिद कपूर पार्टी में ड्रग्ड झूम रहे हैं, के खिलाफ आवाज उठाई थी. लेकिन अब लोग भी अपने इन फेवरेट सेलेब्स को इन कारनामों के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं.

पढ़ें- 'करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स', वीडियो सामने आने पर मचा है बवाल



एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "अच्छे लोग पूरी तरह से पीए हुए लग रहे हैं."

एक और ने पोस्ट किया, "एवरीवन इज स्टोन्ड."

एक ने लिखा, "विकी कौशल को देखो--फुल टल्ली."

MLA सिरसा ने अपने ट्वीट में शाहिद स्टारर 'उड़ता पंजाब' जिसमें शाहिद ड्रग अब्यूज के खिलाफ लड़ते हैं, की भी हंसी बनाई है.

अपने रिसेंट पोस्ट किए ट्वीट में सिरसा ने लिखा है, "इन नशेड़ियों की जगह जेल में है, समाज नहीं."



सिरसा ने एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण, रनबीर कपूर, वरूण धवन, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, फिल्ममेकर जोया अख्तर और अयान मुखर्जी के साथ बाकी लोगों पर 'केजो' की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.

हालांकि 3 दिन पहले पोस्टेड इस वायरल वीडियो के जवाब में करण जौहर अभी तक खामोश हैं.

Intro:Body:

सिरसा के बाद अब लोगों ने सेलेब्स को लिया आड़े हाथ, ड्रग्स से जुड़ा है मामला

मुंबईः 'सैटर्डे नाइट वाइब्स' वाली वीडियो जिसे फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम वाल पर पोस्ट किया था और जिसके लिए अकाली दल के MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेलेब्स को खरी-खोटी सुनाई और सोशल मीडिया पर तुफान खड़ा कर दिया.

सिरसा ने कई बॉलीवुड स्टार्स जिनमें दीपिका पादूकोण और शाहिद कपूर पार्टी में ड्रग्ड झूम रहे हैं, के खिलाफ आवाज उठाई थी. लेकिन अब लोग भी अपने इन फेवरेट सेलेब्स को इन कारनामों के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं.

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "अच्छे लोग पूरी तरह से पीए हुए लग रहे हैं."

एक और ने पोस्ट किया, "एवरीवन इज स्टोन्ड."

एक ने लिखा, "विकी कौशल को देखो--फुल टल्ली."

MLA सिरसा ने अपने ट्वीट में शाहिद स्टारर 'उड़ता पंजाब' जिसमें शाहिद ड्रग अब्यूज के खिलाफ लड़ते हैं, की भी हंसी बनाई है.

अपने रिसेंट पोस्ट किए ट्वीट में सिरसा ने लिखा है, "इन नशेड़ियों की जगह जेल में है, समाज नहीं."

सिरसा ने एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण, रनबीर कपूर, वरूण धवन, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, फिल्ममेकर जोया अख्तर और अयान मुखर्जी के साथ बाकी लोगों पर 'केजो' की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.

हालांकि 3 दिन पहले पोस्टेड इस वायरल वीडियो के जवाब में करण जौहर अभी तक खामोश हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.