मुंबईः प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को इंडिया में होली मनाने के बाद एयरपोर्ट पर यूएस रवाना होते हुए स्पॉट किया गया.
9 मार्च को निकयांका हाथों में हाथ लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट की तरफ बढ़ रहे थे. जहां पीसी ने ब्लू प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लू ब्लेजर और ब्लू डेनिम पहना था. वहीं 'देश के जीजाजी', निक वाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में कमाल के लग रहे थे. ओवरसाइज चैकर्ड जैकेट और वाइट शूज के साथ सिंगिंग स्टार ने अपना लुक पूरा किया था.
पढ़ें- होली 2020 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रंग भरी यादों को साझा
निकयांका ने रंगों के त्योहार को पूरी मस्ती और धूमधाम से सेलिब्रेट किया. प्रियंका और निक उन बॉलीवुड सेलेब्स में शामिल थे जिन्होंने 6 मार्च को मुंबई में आयोजित ईशा अंबानी की होली पार्टी में शिरकत की थी. कपल अपने वाइट मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट में जंच रहे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
निक ने अपने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की मस्तियों की झलकियां भी साझा की. उन्होंने तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर किया जो इस बात का सबूत है कि इंटरनेशनल स्टार ने होली को भरपूर एन्जॉय किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्कफ्रंट पर प्रियंका अब नेटफ्लिक्स की 'वी कैन बी हीरोज' और 'द वाइट टाइगर' में नजर आएंगी. देसी गर्ल फिलहाल कीनू रीव्स स्टारर 'मैट्रिक्स 4' में लीडिंग लेडी निभाने के लिए निर्माताओं के साथ फाइनल बातचीत भी कर रही हैं और अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'सिटाडेल' की भी तैयारियों में जुटी हैं, जिसमें रिचर्ड मैडन अभिनेत्री के अपोजिट रोल में नजर आएंगे. आगामी सीरीज को अवेंजर्स के प्रसिद्ध निर्माता रूसो ब्रदर्स बना रहे हैं.