ETV Bharat / sitara

प्रियंका और निक होली सेलिब्रेशन के बाद यूएस हुए रवाना - निकयांका होली मोमेंट्स

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अपनी पहली होली साथ मनाने के बाद यूएस के लिए रवाना हो गए हैं. रंगो का त्योहार मनाने के लिए प्रियंका और निक अमेरिका से हफ्ते की शुरूआत में भारत आए थे.

ETVbharat
प्रिंयका और निक होली सेलिब्रेशन के बाद यूएस हुए रवाना
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 7:33 PM IST

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को इंडिया में होली मनाने के बाद एयरपोर्ट पर यूएस रवाना होते हुए स्पॉट किया गया.

9 मार्च को निकयांका हाथों में हाथ लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट की तरफ बढ़ रहे थे. जहां पीसी ने ब्लू प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लू ब्लेजर और ब्लू डेनिम पहना था. वहीं 'देश के जीजाजी', निक वाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में कमाल के लग रहे थे. ओवरसाइज चैकर्ड जैकेट और वाइट शूज के साथ सिंगिंग स्टार ने अपना लुक पूरा किया था.

प्रिंयका और निक होली सेलिब्रेशन के बाद यूएस हुए रवाना

पढ़ें- होली 2020 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रंग भरी यादों को साझा

निकयांका ने रंगों के त्योहार को पूरी मस्ती और धूमधाम से सेलिब्रेट किया. प्रियंका और निक उन बॉलीवुड सेलेब्स में शामिल थे जिन्होंने 6 मार्च को मुंबई में आयोजित ईशा अंबानी की होली पार्टी में शिरकत की थी. कपल अपने वाइट मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट में जंच रहे थे.

निक ने अपने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की मस्तियों की झलकियां भी साझा की. उन्होंने तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर किया जो इस बात का सबूत है कि इंटरनेशनल स्टार ने होली को भरपूर एन्जॉय किया है.

वर्कफ्रंट पर प्रियंका अब नेटफ्लिक्स की 'वी कैन बी हीरोज' और 'द वाइट टाइगर' में नजर आएंगी. देसी गर्ल फिलहाल कीनू रीव्स स्टारर 'मैट्रिक्स 4' में लीडिंग लेडी निभाने के लिए निर्माताओं के साथ फाइनल बातचीत भी कर रही हैं और अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'सिटाडेल' की भी तैयारियों में जुटी हैं, जिसमें रिचर्ड मैडन अभिनेत्री के अपोजिट रोल में नजर आएंगे. आगामी सीरीज को अवेंजर्स के प्रसिद्ध निर्माता रूसो ब्रदर्स बना रहे हैं.

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को इंडिया में होली मनाने के बाद एयरपोर्ट पर यूएस रवाना होते हुए स्पॉट किया गया.

9 मार्च को निकयांका हाथों में हाथ लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट की तरफ बढ़ रहे थे. जहां पीसी ने ब्लू प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लू ब्लेजर और ब्लू डेनिम पहना था. वहीं 'देश के जीजाजी', निक वाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में कमाल के लग रहे थे. ओवरसाइज चैकर्ड जैकेट और वाइट शूज के साथ सिंगिंग स्टार ने अपना लुक पूरा किया था.

प्रिंयका और निक होली सेलिब्रेशन के बाद यूएस हुए रवाना

पढ़ें- होली 2020 पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रंग भरी यादों को साझा

निकयांका ने रंगों के त्योहार को पूरी मस्ती और धूमधाम से सेलिब्रेट किया. प्रियंका और निक उन बॉलीवुड सेलेब्स में शामिल थे जिन्होंने 6 मार्च को मुंबई में आयोजित ईशा अंबानी की होली पार्टी में शिरकत की थी. कपल अपने वाइट मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट में जंच रहे थे.

निक ने अपने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की मस्तियों की झलकियां भी साझा की. उन्होंने तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर किया जो इस बात का सबूत है कि इंटरनेशनल स्टार ने होली को भरपूर एन्जॉय किया है.

वर्कफ्रंट पर प्रियंका अब नेटफ्लिक्स की 'वी कैन बी हीरोज' और 'द वाइट टाइगर' में नजर आएंगी. देसी गर्ल फिलहाल कीनू रीव्स स्टारर 'मैट्रिक्स 4' में लीडिंग लेडी निभाने के लिए निर्माताओं के साथ फाइनल बातचीत भी कर रही हैं और अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'सिटाडेल' की भी तैयारियों में जुटी हैं, जिसमें रिचर्ड मैडन अभिनेत्री के अपोजिट रोल में नजर आएंगे. आगामी सीरीज को अवेंजर्स के प्रसिद्ध निर्माता रूसो ब्रदर्स बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.