ETV Bharat / sitara

पर्ल वी पुरी मामला : अभिनेता का छलका दर्द, पोस्ट साझा कर खुद को बताया 'बेबस' - टीवी के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी

नाबालिग से रेप के आरोप में फंसे टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) ने सोशल मीडिया पर अपनी लाचारगी दिखाई है. उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह खुद को बेबस बता रहे हैं.

पर्ल वी पुरी
पर्ल वी पुरी
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 4:25 PM IST

हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) नाबालिग लड़की से रेप के आरोप के चलते बीते महीने से चर्चा में हैं. 11 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद वह 15 जून से जमानत पर बाहर हैं. उन पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है. अभिनेता ने इस आरोप के चलते एक भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अभिनेता ने खुद को 'बेबस' और 'लाचार' बताया है.

अभिनेता का इमोशनल पोस्ट

अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, 'जिंदगी अपने ढंग से इम्तिहान लेती है, कुछ समय पहले नानी मां को खोया, नानी के जाने के 17 दिन बाद पिता चल बसे, उसके बाद मां को कैंसर होने का पता चला और अंत में यह खौफनाक आरोप, पीछे छूटा कुछ समय मेरे लिए एक डरावने सपने से कम नहीं रहा.'

अभिनेता ने आगे लिखा, 'सिर्फ एक रात में मुझे अपराधी जैसा महसूस करने पर मजबूर किया, यह सब तब हो रहा है, जब मेरी मां कैंसर का इलाज करवा रही हैं, इसने मुझे अंदर से तोड़ दिया है, मैं बेबस हूं और खालीपन सा महसूस कर रहा हूं.'

ये भी पढ़ें : PHOTOS : मां का बर्थडे सेलिब्रेट कर प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में मनाया 'प्राइड मंथ'

अभिनेता ने पोस्ट में फैंस और शुभचिंतकों को आभार प्रकट कर लिखा, 'मेरे दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों ने मुझे बहुत प्यार दिया, मेरी परवाह की और साथ दिया, मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद और मुझे सत्यमेव जयते, कानून, न्यायतंत्र और भगवान में विश्वास है, कृपया दुआएं देते रहना.'

हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) नाबालिग लड़की से रेप के आरोप के चलते बीते महीने से चर्चा में हैं. 11 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद वह 15 जून से जमानत पर बाहर हैं. उन पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है. अभिनेता ने इस आरोप के चलते एक भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अभिनेता ने खुद को 'बेबस' और 'लाचार' बताया है.

अभिनेता का इमोशनल पोस्ट

अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, 'जिंदगी अपने ढंग से इम्तिहान लेती है, कुछ समय पहले नानी मां को खोया, नानी के जाने के 17 दिन बाद पिता चल बसे, उसके बाद मां को कैंसर होने का पता चला और अंत में यह खौफनाक आरोप, पीछे छूटा कुछ समय मेरे लिए एक डरावने सपने से कम नहीं रहा.'

अभिनेता ने आगे लिखा, 'सिर्फ एक रात में मुझे अपराधी जैसा महसूस करने पर मजबूर किया, यह सब तब हो रहा है, जब मेरी मां कैंसर का इलाज करवा रही हैं, इसने मुझे अंदर से तोड़ दिया है, मैं बेबस हूं और खालीपन सा महसूस कर रहा हूं.'

ये भी पढ़ें : PHOTOS : मां का बर्थडे सेलिब्रेट कर प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में मनाया 'प्राइड मंथ'

अभिनेता ने पोस्ट में फैंस और शुभचिंतकों को आभार प्रकट कर लिखा, 'मेरे दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों ने मुझे बहुत प्यार दिया, मेरी परवाह की और साथ दिया, मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद और मुझे सत्यमेव जयते, कानून, न्यायतंत्र और भगवान में विश्वास है, कृपया दुआएं देते रहना.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.