मुंबईः अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कोविड-19 संकट के बीच मदद करने की ठानी है. उन्होंने फैसला किया है कि वह वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी जिससे दैनिक मजदूरों के करीब 4000 परिवारों का पेट भरेगा और 1000 दैनिक मजदूरों को रोजाना खाना मिल सकेगा.
चोपड़ा गिव इंडिया के 'मिशनः राशन का किट' से जुड़कर लोगों की मदद करने वाली हैं, इसके जरिए संकट से प्रभावित लोगों को खाना मिल सकेगा.
'इशकजादे' स्टार के कैंपेन में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी तेल आदि से मिलकर बनी राशन किट होगी जिससे 4 लोगों के एक परिवार का पेट पाला जा सकता है. यह राशन किट महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडू के परिवारों को बांटने की योजना है.
'नमस्ते इंग्लैंड' स्टार इस नेक काम को अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की चैरिटी संस्था फैनकाइंड के साथ मिलकर रही हैं. अभिनेत्री ने इस बारे में कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आज भी कई लाख परिवार दैनिक मजदूरी पर गुजारा करने वाले हैं जिन्हें कितनी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है...'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'किसी को भूखा नहीं सोना चाहिए, तो चलिए हम बदलाव लाने और ख्याल रखने के लिए छोटी सी कोशिश करते हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फंडरेजर डेट के लिए कॉन्टेस्ट रखा गया है जिसमें फैंस फैनकाइंड की वेबसाइट पर जाकर डोनेट कर सकते हैं और परिणीति के साथ वर्चुअल डेट पर जाने का मौका पा सकते हैं.
पढ़ें- करण हुए पिता के रोल के लिए तैयार, एकता ने ऑफर कर दिया सीरियल
डोनेशन का कॉन्टेस्ट एक हफ्ते के लिए खुलेगा, जिसकी शुरूआत आज से ही यानि 6 मई से हो रही है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)