ETV Bharat / sitara

साइना अगर सेट पर मौजूद रहतीं तो घबराहट होती : परिणीति

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:55 PM IST

परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के बायोपिक में साइना का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें खुशी है कि सेट पर कोच और ट्रेनर्स ही मौजूद थे. अगर साइना खुद वहां रहतीं तो वह नर्वस हो जातीं.

Parineeti Chopra would have been nervous if Saina was present on set
साइना अगर सेट पर मौजूद रहतीं तो घबराहट होती : परिणीति

मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आगामी बायोपिक 'साइना' में प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं.

परिणीति का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शूटिंग के वक्त सेट पर साइना खुद नहीं बल्कि केवल ट्रेनर ही मौजूद रहे.

पढ़ें : साइना के लिए ट्रेनिंग के दौरान रो पड़ती थी : परिणीति चोपड़ा

अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे हैदराबाद में साइना के घर जाकर उनसे मुलाकात करने की बात याद है. उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैंने कभी तुम्हें स्पोर्ट्स खेलते नहीं देखा है.' जब हम वापस लौटे तो मुझे पता लग चुका था कि मुझे अपनी ट्रेनिंग पर दोगुना काम करना पड़ेगा क्योंकि किसी ने मुझपर भरोसा किया है कि मैं जिम्मेदारी के साथ इस स्पोर्ट को सही से खेल पाऊंगी. अगर मैं उनके जैसा एक प्रतिशत भी खेल लेती हूं, तो मैं खुद को लकी समझूंगी.'

पढ़ें : देखें 'संदीप और पिंकी फरार' का दूसरा ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि सेट पर कोच और ट्रेनर्स के अलावा किसी की मौजूदगी नहीं रही. अगर साइना खुद वहां रहतीं तो मैं नर्वस हो जाती.'

अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित फिल्म 'साइना' 26 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.

मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आगामी बायोपिक 'साइना' में प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं.

परिणीति का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शूटिंग के वक्त सेट पर साइना खुद नहीं बल्कि केवल ट्रेनर ही मौजूद रहे.

पढ़ें : साइना के लिए ट्रेनिंग के दौरान रो पड़ती थी : परिणीति चोपड़ा

अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे हैदराबाद में साइना के घर जाकर उनसे मुलाकात करने की बात याद है. उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैंने कभी तुम्हें स्पोर्ट्स खेलते नहीं देखा है.' जब हम वापस लौटे तो मुझे पता लग चुका था कि मुझे अपनी ट्रेनिंग पर दोगुना काम करना पड़ेगा क्योंकि किसी ने मुझपर भरोसा किया है कि मैं जिम्मेदारी के साथ इस स्पोर्ट को सही से खेल पाऊंगी. अगर मैं उनके जैसा एक प्रतिशत भी खेल लेती हूं, तो मैं खुद को लकी समझूंगी.'

पढ़ें : देखें 'संदीप और पिंकी फरार' का दूसरा ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि सेट पर कोच और ट्रेनर्स के अलावा किसी की मौजूदगी नहीं रही. अगर साइना खुद वहां रहतीं तो मैं नर्वस हो जाती.'

अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित फिल्म 'साइना' 26 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.