मुंबईः आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' से एक्टर्स परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मंगलवार को एक-दूसरे के कैरेक्टर्स के बारे में इंट्रोडक्शन देते हुए फिल्म से स्केच पोस्टर्स साझा किए हैं.
एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए हैं.
सबसे पहले अर्जुन ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया जिसमें परिणीति चोपड़ा अपने खुराफाती लुक के साथ ग्लासेस पहने हुई हैं.
अर्जुन ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, 'मेरे गुनाहों की साझीदार को पेश कर रहा हूं, संदीप कौर उर्फ @parineetichopra #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.. @sapfthefilm @yrf.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने को-स्टार के नक्शे कदम पर चलते हुए परी ने बाद में अपने पार्टनर इन क्राइम अर्जुन कपूर के कैरेक्टर पोस्टर को साझा किया जो कि पुलिस के अवतार में हैं.
पढ़ें- अजय और अक्षय ने अपने फैंस को दिया प्यार से रहने का संदेश
अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, 'मेरा इकलौत पार्टनर इन क्राइम, पहले दिन से. पेश है पिंकी.. @arjunkapoor #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 से सिनेमाघरों में @sapfthefilm @yrf.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनाई गई फिल्म को आदित्य चोपड़ा निर्मित कर रहे हैं.
अर्जुन और परिणीति के अलावा फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 20 मार्च को सिनेाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- एएनआई)