ETV Bharat / sitara

'संदीप और पिंकी फरार' : अर्जुन और परिणीति ने साझा किए एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर - संदीप और पिंकी फरार अर्जुन परिणीति कैरेक्टर पोस्टर्स

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'संदीप और पिंकी' फरार से दोनों एक्टर्स ने अपने को-स्टार के कैरेक्टर पोस्टर साझा किए और उनका इंट्रोडक्शन मजेदार अंदाज में दिया.

ETVbharat
'संदीप और पिंकी फरार' : अर्जुन और परिणीति ने साझा किए एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 1:19 PM IST

मुंबईः आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' से एक्टर्स परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मंगलवार को एक-दूसरे के कैरेक्टर्स के बारे में इंट्रोडक्शन देते हुए फिल्म से स्केच पोस्टर्स साझा किए हैं.

एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए हैं.

सबसे पहले अर्जुन ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया जिसमें परिणीति चोपड़ा अपने खुराफाती लुक के साथ ग्लासेस पहने हुई हैं.

अर्जुन ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, 'मेरे गुनाहों की साझीदार को पेश कर रहा हूं, संदीप कौर उर्फ @parineetichopra #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.. @sapfthefilm @yrf.'

अपने को-स्टार के नक्शे कदम पर चलते हुए परी ने बाद में अपने पार्टनर इन क्राइम अर्जुन कपूर के कैरेक्टर पोस्टर को साझा किया जो कि पुलिस के अवतार में हैं.

पढ़ें- अजय और अक्षय ने अपने फैंस को दिया प्यार से रहने का संदेश

अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, 'मेरा इकलौत पार्टनर इन क्राइम, पहले दिन से. पेश है पिंकी.. @arjunkapoor #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 से सिनेमाघरों में @sapfthefilm @yrf.'

दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनाई गई फिल्म को आदित्य चोपड़ा निर्मित कर रहे हैं.

अर्जुन और परिणीति के अलावा फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 20 मार्च को सिनेाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' से एक्टर्स परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मंगलवार को एक-दूसरे के कैरेक्टर्स के बारे में इंट्रोडक्शन देते हुए फिल्म से स्केच पोस्टर्स साझा किए हैं.

एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए हैं.

सबसे पहले अर्जुन ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया जिसमें परिणीति चोपड़ा अपने खुराफाती लुक के साथ ग्लासेस पहने हुई हैं.

अर्जुन ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, 'मेरे गुनाहों की साझीदार को पेश कर रहा हूं, संदीप कौर उर्फ @parineetichopra #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.. @sapfthefilm @yrf.'

अपने को-स्टार के नक्शे कदम पर चलते हुए परी ने बाद में अपने पार्टनर इन क्राइम अर्जुन कपूर के कैरेक्टर पोस्टर को साझा किया जो कि पुलिस के अवतार में हैं.

पढ़ें- अजय और अक्षय ने अपने फैंस को दिया प्यार से रहने का संदेश

अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, 'मेरा इकलौत पार्टनर इन क्राइम, पहले दिन से. पेश है पिंकी.. @arjunkapoor #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 से सिनेमाघरों में @sapfthefilm @yrf.'

दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनाई गई फिल्म को आदित्य चोपड़ा निर्मित कर रहे हैं.

अर्जुन और परिणीति के अलावा फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 20 मार्च को सिनेाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.