ETV Bharat / sitara

परी ने शेयर किया 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' से दमदार फर्स्ट लुक! - hollywood film adaptation the girl on the train

हलीवुड के ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के बॉलीवुड अडेप्शेन जिसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लीड में हैं, फिल्म से परी का फर्स्ट लुक सामने आया है.

pari
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:38 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म, हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक का इंटेंस लुक शेयर किया है.


परिणीति ने बुधवार को अपने टवीटर हैंडल पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसे अभिनेत्री ने सबसे कठिन बताया है. नई फोटो में, अभिनेत्री काफी चोटिल नजर आ रहीं हैं, एक बाथ टब में बैठी परी के चेहरे पर शॉक वाले एक्सप्रेशन्स हैं.

पढ़ें- कीर्ति ने लंदन में शुरू की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग

परी ने तस्वीर के कैप्शन दिया, "ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया. और मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल कैरेक्टर जो मैंने प्ले किया है."

the girl on the train
parineeti chopra first look from the film

'द गर्ल ऑन द ट्रेन', पॉला हॉकिन्स की 2015 की नॉवल पर आधारित है, जो पहले ही हॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. हॉलीवुड फिल्म में एमिली ब्लंट, रेबेका फेर्गसन और हेले बेनेट लीड में थे.इसके बॉलीवुड वर्जन में परिणीति के साथ कीर्ती कुल्हारी भी नजर आएंगी, फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है रिलाइंस एंटरटेंमेंट.

मुंबईः एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म, हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक का इंटेंस लुक शेयर किया है.


परिणीति ने बुधवार को अपने टवीटर हैंडल पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसे अभिनेत्री ने सबसे कठिन बताया है. नई फोटो में, अभिनेत्री काफी चोटिल नजर आ रहीं हैं, एक बाथ टब में बैठी परी के चेहरे पर शॉक वाले एक्सप्रेशन्स हैं.

पढ़ें- कीर्ति ने लंदन में शुरू की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग

परी ने तस्वीर के कैप्शन दिया, "ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया. और मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल कैरेक्टर जो मैंने प्ले किया है."

the girl on the train
parineeti chopra first look from the film

'द गर्ल ऑन द ट्रेन', पॉला हॉकिन्स की 2015 की नॉवल पर आधारित है, जो पहले ही हॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. हॉलीवुड फिल्म में एमिली ब्लंट, रेबेका फेर्गसन और हेले बेनेट लीड में थे.इसके बॉलीवुड वर्जन में परिणीति के साथ कीर्ती कुल्हारी भी नजर आएंगी, फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है रिलाइंस एंटरटेंमेंट.

Intro:Body:

परी ने शेयर किया 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' से दमदार फर्स्ट लुक!

मुंबईः एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म, हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक का इंटेंस लुक शेयर किया है.

परिणीति ने बुधवार को अपने टवीटर हैंडल पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसे अभिनेत्री ने सबसे कठिन बताया है. नई फोटो में, अभिनेत्री काफी चोटिल नजर आ रहीं हैं, एक बाथ टब में बैठी परी के चेहरे पर शॉक वाले एक्सप्रेशन्स हैं.

परी ने तस्वीर के कैप्शन दिया, "ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया. और मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल कैरेक्टर जो मैंने प्ले किया है."

'द गर्ल ऑन द ट्रेन', पॉला हॉकिन्स की 2015 की नॉवल पर आधारित है, जो पहले ही हॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. हॉलीवुड फिल्म में एमिली ब्लंट, रेबेका फेर्गसन और हेले बेनेट लीड में थे.

इसके बॉलीवुड वर्जन में परिणीति के साथ कृति कुल्हारी भी नजर आएंगी, फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है रिलाइंस एंटरटेंमेंट.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.