ETV Bharat / sitara

'एक्सोन' गाने में पापोन का संदेश : डांस से चिंतामुक्त हो जाओ - एक्सोन गाना डांस से चिंतामुक्त

आगामी फिल्म 'एक्सोन' में सिंगर पापोन ने 'डांस इट आउट' नाम से एक फील-गुड गाना दिया है. लॉकडाउन के दौरान उनके घर पर यह वीडियो शूट किया गया था. गाने में डांस से चिंतामुक्त हो जाने का संदेश है.

Papon's message in Axone
Papon's message in Axone
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:09 PM IST

मुंबई: गायक पापोन ने आगामी फिल्म 'एक्सोन' में 'डांस इट आउट' नाम से एक फील-गुड गाना दिया है. पापोन द्वारा गाया गया यह गाना लोगों को अपनी चिंताएं दूर करने के लिए कह रहा है.

इस वीडियो में पापोन भी हैं और वह अपनी छोटी बेटी पारिजात के साथ कैजुअली डांस हुए दिख रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान उनके घर पर यह वीडियो शूट किया गया था.

पापोन ने कहा, "यह गीत ऊर्जा और सकारात्मक भावना से भरा है. जिस समय में हम रह रहे हैं, उस समय हमें ऐसा ही कुछ चाहिए. संदेश सीधा है कि डॉस करें और अपनी चिंताओं को दूर करें - आखिर में सब ठीक हो जाएगा."

उन्होंने आगे कहा, "यह गाना स्पेशल है क्योंकि यह 'एक्सोन' नाम की एक बहुत ही स्पेशल फिल्म से है और इसमें (एक्सीडेंटली) मेरी बेटी पारिजात को पहली बार पेश किया गया है. यह बहुत ही अचानक हुआ था और इसकी योजना भी नहीं थी. मैं इस गाने को लेकर अपने श्रोताओं की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं."

निकोलस खारकोंगर द्वारा निर्देशित, 'एक्सोन' का प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और पिछले साल मुंबई फिल्म फेस्टिवल (एमएएमआई) में इसने भारत में डेब्यू किया था। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर 12 जून को रिलीज होगी.

यह कॉमेडी फिल्म दोस्तों के एक समूह के बारे में है, जो मूल रूप से पूर्वोत्तर के हैं. वे एक विशेष व्यंजन तैयार करते हैं जिसे एक्सोन कहा जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: गायक पापोन ने आगामी फिल्म 'एक्सोन' में 'डांस इट आउट' नाम से एक फील-गुड गाना दिया है. पापोन द्वारा गाया गया यह गाना लोगों को अपनी चिंताएं दूर करने के लिए कह रहा है.

इस वीडियो में पापोन भी हैं और वह अपनी छोटी बेटी पारिजात के साथ कैजुअली डांस हुए दिख रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान उनके घर पर यह वीडियो शूट किया गया था.

पापोन ने कहा, "यह गीत ऊर्जा और सकारात्मक भावना से भरा है. जिस समय में हम रह रहे हैं, उस समय हमें ऐसा ही कुछ चाहिए. संदेश सीधा है कि डॉस करें और अपनी चिंताओं को दूर करें - आखिर में सब ठीक हो जाएगा."

उन्होंने आगे कहा, "यह गाना स्पेशल है क्योंकि यह 'एक्सोन' नाम की एक बहुत ही स्पेशल फिल्म से है और इसमें (एक्सीडेंटली) मेरी बेटी पारिजात को पहली बार पेश किया गया है. यह बहुत ही अचानक हुआ था और इसकी योजना भी नहीं थी. मैं इस गाने को लेकर अपने श्रोताओं की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं."

निकोलस खारकोंगर द्वारा निर्देशित, 'एक्सोन' का प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और पिछले साल मुंबई फिल्म फेस्टिवल (एमएएमआई) में इसने भारत में डेब्यू किया था। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर 12 जून को रिलीज होगी.

यह कॉमेडी फिल्म दोस्तों के एक समूह के बारे में है, जो मूल रूप से पूर्वोत्तर के हैं. वे एक विशेष व्यंजन तैयार करते हैं जिसे एक्सोन कहा जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.