ETV Bharat / sitara

किसी भी माध्यम से फिल्म रिलीज का उद्देश्य है अधिकतम लोगों तक पहुंचना : पंकज त्रिपाठी - pankaj tripathi on ott release of films

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने लॉकडाउन में फिल्मों के सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर कहा कि फिल्म रिलीज चाहे जहां हो हमारा उद्देश्य है कि हम अधिकतम लोगों तक पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि बेशक, बड़े पर्दे का अनुभव अलग है. लेकिन समय के साथ सब सही हो जाएगा.

Pankaj tripathi on ott release of films, want performance to reach many through any medium
फिल्मों की डिजिटल रिलीज से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहते हैं पंकज त्रिपाठी
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:26 PM IST

मुंबई : कोविड-19 प्रकोप के कारण चल रहे लॉकडाउन के वजह से कई फिल्मों की डिजिटल रिलीज को अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक सही या गलत निर्णय के रूप में नहीं देखते हैं.

उनका कहना है कि उद्देश्य किसी भी माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचना है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना-अभिनीत फिल्म 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन अभिनील 'शकुंतला देवी' और अक्षय कुमार-अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी फिल्मों ने सीधे ओटीटी पर रिलीज होकर पारंपरिक थिएटर रिलीज को दरकिनार किया है.

पंकज ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक अभिनेता हूं. हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सिनेमा बनाएं और हमारा प्रदर्शन किसी भी माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचे. बेशक, बड़े पर्दे का अनुभव अलग है."

अभिनेता ने 'मिर्जापुर' में कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम' गुरुजी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है. वह कहते हैं, "सिनेमा थिएटरों में समुदाय के लोग एक साथ देखते हैं. छोटी स्क्रीन पर आप इसे अकेले देखते हैं. ऐसा नहीं है कि थिएटर नहीं खुलेंगे. हमने पहले भी बड़ी चीजें देखी हैं और (थिएटर) भी इससे बाहर आएंगे."

पढ़ें- मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कबीर खान की फिल्म '83' में दिखाई देंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : कोविड-19 प्रकोप के कारण चल रहे लॉकडाउन के वजह से कई फिल्मों की डिजिटल रिलीज को अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक सही या गलत निर्णय के रूप में नहीं देखते हैं.

उनका कहना है कि उद्देश्य किसी भी माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचना है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना-अभिनीत फिल्म 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन अभिनील 'शकुंतला देवी' और अक्षय कुमार-अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी फिल्मों ने सीधे ओटीटी पर रिलीज होकर पारंपरिक थिएटर रिलीज को दरकिनार किया है.

पंकज ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक अभिनेता हूं. हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सिनेमा बनाएं और हमारा प्रदर्शन किसी भी माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचे. बेशक, बड़े पर्दे का अनुभव अलग है."

अभिनेता ने 'मिर्जापुर' में कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम' गुरुजी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता है. वह कहते हैं, "सिनेमा थिएटरों में समुदाय के लोग एक साथ देखते हैं. छोटी स्क्रीन पर आप इसे अकेले देखते हैं. ऐसा नहीं है कि थिएटर नहीं खुलेंगे. हमने पहले भी बड़ी चीजें देखी हैं और (थिएटर) भी इससे बाहर आएंगे."

पढ़ें- मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कबीर खान की फिल्म '83' में दिखाई देंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.