मुंबईः बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत के साथ शुरू हुई आशुतोष गोवारिकर की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' ने अपने पहले वीकेंड के खत्म होने पर कमाई में बढ़त दर्ज की और अपने ओपनिंग वीकेंड पर कुल 17.68 करोड़ की कमाई की.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शेयर किया.
क्रिटिक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पानीपत ने डे 2 और डे 3 में कमाई के ग्राफ में बढ़त दिखाई है, लेकिन तीन दिन की कमाई का कुल ग्राफ कम ही रहा.'
क्रिटिक ने यह भी शेयर किया कि फिल्म ने महाराष्ट्र की बजाए नॉर्थन और ईस्ट्रन इंडिया में बेहतर कमाई की है.
-
#Panipat showed an upward graph on Day 2 and 3, but the 3-day total remains extremely low... Biz-wise, #Maharashtra [#Mumbai, #CP, #Nizam circuits] leads, North and East very poor... Weekdays crucial... Fri 4.12 cr, Sat 5.78 cr, Sun 7.78 cr. Total: ₹ 17.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Panipat showed an upward graph on Day 2 and 3, but the 3-day total remains extremely low... Biz-wise, #Maharashtra [#Mumbai, #CP, #Nizam circuits] leads, North and East very poor... Weekdays crucial... Fri 4.12 cr, Sat 5.78 cr, Sun 7.78 cr. Total: ₹ 17.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2019#Panipat showed an upward graph on Day 2 and 3, but the 3-day total remains extremely low... Biz-wise, #Maharashtra [#Mumbai, #CP, #Nizam circuits] leads, North and East very poor... Weekdays crucial... Fri 4.12 cr, Sat 5.78 cr, Sun 7.78 cr. Total: ₹ 17.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2019
पढ़ें- शानदार रहा 'पति पत्नी और वो' का पहला वीकेंड, फिल्म ने कमाए इतने करोड़
साथ ही, फिल्म को राजस्थान में परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. जाट शासक महाराजा सूरजमल के वारिस ने रविवार को मांग की थी कि फिल्म में महाराज को गलत तरीके से पेश किए जाने की वजह से फिल्म को बैन कर देना चाहिए.
सोमवार को समुदाय के कुछ लोग इसी मांग को लेकर जयपुर के एक सिनेमा घर में घुस गए. पहले भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि सेंसर बॉर्ड को इस मामले में दखल देना चाहिए और इस समस्या का निपटान करना चाहिए.
'पानीपत' में ऐतिहासिक पानीपत के तीसरे युद्ध को दिखाया गया है जो कि मराठाओं और अफगान सेनापति अहमद शाह अब्दाली की सेना के बीच हुआ था.
फिल्म में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के नायक किरदार में हैं जो युद्ध के समय मराठा सेना का सेनापति था.
फिल्म की कास्ट में संजय दत्त हैं जिन्होंने अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया है, इनके अलावा पद्मिनी कोल्हापुरी, मोहनिश बहल, कुणाल कपूर और जीनत अमान भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म पूरे देश में 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
इनपुट्स- एएनआई