ETV Bharat / sitara

40 साल से किशोर दा के गाने सुनाकर चाय बेच रहा ये शख्स, यूं टूटा गायक बनने का सपना

उत्तरी कोलकाता के 56 साल के चायवाले पल्टन नाग की, जिनका चाय बेचने का अंदाज सबसे निराला है. पल्टन नाग पिछले 40 सालों से किशोर कुमार के गाने गाकर चाय बेच रहे हैं. पल्टन दा का कहना है कि वह 10 साल की उम्र से ही किशोर कुमार के फैन हैं और उन्हें अपना गुरु मानते हैं.

पल्टन नाग
पल्टन नाग
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 5:20 PM IST

हैदराबाद : चाय अपने आपमें एक अमृत है. चाय के कई फायदे भी हैं. चाय आपकी दिनभर की थकान मिटाने का भी काम करती है. जरा सोचिए, एक कप चाय के साथ अगर आपको मीठे-मीठे गानों की चुस्कियां भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा होगा या नहीं होगा. दरअसल, ईटीवी भारत की इस खास खबर के जरिए हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक ऐसे चायवाले से, जो पार्श्व गायक किशोर कुमार के बड़ा फैन है और इसलिए वह अपने ग्राहकों की चाय से ही नहीं बल्कि अपने आदर्श किशोर दा के गाने सुनाकर थकान मिटाता है.

40 साल से किशोर दा के गाने सुनाकर चाय बेच रहा ये शख्स

40 साल से गा रहे किशोर दा के गाने

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तरी कोलकाता के 56 साल के चायवाले पल्टन नाग की, जिनका चाय बेचने का अंदाज सबसे निराला है. पल्टन नाग पिछले 40 सालों से किशोर कुमार के गाने गाकर चाय बेच रहे हैं. पल्टन दा का कहना है कि वह 10 साल की उम्र से ही किशोर कुमार के फैन हैं और उन्हें अपना गुरु मानते हैं.

पिता के निधन के बाद संभाली जिम्मेदारी

पल्टन नाग ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था और घर की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उन्हें चाय की दुकान खोलने पर मजबूर होना पड़ा. अब पल्टन की दुकान का आलम यह है कि यहां ग्राहक सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि उनकी सुरीली आवाज में किशोर दा के गानों की चुस्की भी लेने आते हैं.

ऐसी है पल्टन दा की दुकान

चायवाले पल्टन दा की दुकान में उन्होंने अपने गुरु किशोर दा की एक तस्वीर भी लगाई हुई है, जिसपर वह रोजाना फूलों की माला चढ़ाकर दुकानदारी शुरू करते हैं. पल्टन की दुकान पर चाय ही नहीं बल्कि किशोर दा के गाने के दिवाने भी पहुंचते हैं. पल्टन नाग ने ईटीवी भारत को बताया कि ग्राहक आए या ना आए वह शाम 5 से 7.30 बजे तक किशोर दा के गीत गुनगुनाते हैं.

किशोर की तरह गायक बनने का था सपना

पल्टन दा के कंधों पर बचपन में ही इतनी जिम्मेदारियों लद गई कि वह अपना गायक बनने का सपना पूरा नहीं कर सके. बावजूद इसके वह आज भी गानों के जरिए अपना दर्द और थकान दोनों मिटा रहे हैं. जिम्मेदारियों की जंजीरों में जकड़े पल्टन दा का कहना है कि वह बचपन में गायक बनना चाहते थे, गाना उनका पैशन था और किशोर दा उनके भगवान.

यहां से मिली थी पहचान

बता दें, पल्टन दा उस वक्त लोगों की नजरों में आए, जब उन्होंने किशोर कुमार के जन्मदिन पर इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक पर किशोर दा के गाने गाए. वहां, मौजूद एक शख्स अरिजीत ने पल्टन का वीडियो बनाया और शेयर कर दिया. यह शख्स भी पल्टन दा की चाय और गाने दोनों का शौकीन था.

पल्टन का दावा गायकी में पलट देंगे दुनिया

पल्टन दावा करते हैं कि अगर आज भी उन्हें गाने का मौका मिला तो वह अपनी गायकी से कमाल कर देंगे. पल्टन का कहना है कि 'पल भर के लिए ही सही' कोई उनका साथ दे दे, तो वह अपनी आवाज का जादू बिखेर देंगे. पल्टन कई सिंगिंग शो में जा चुके हैं और उन्होंने मशहूर गायक कुमार सानू के साथ भी सुर लगाए हैं.

ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक मूड में मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : चाय अपने आपमें एक अमृत है. चाय के कई फायदे भी हैं. चाय आपकी दिनभर की थकान मिटाने का भी काम करती है. जरा सोचिए, एक कप चाय के साथ अगर आपको मीठे-मीठे गानों की चुस्कियां भी मिल जाए तो सोने पर सुहागा होगा या नहीं होगा. दरअसल, ईटीवी भारत की इस खास खबर के जरिए हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक ऐसे चायवाले से, जो पार्श्व गायक किशोर कुमार के बड़ा फैन है और इसलिए वह अपने ग्राहकों की चाय से ही नहीं बल्कि अपने आदर्श किशोर दा के गाने सुनाकर थकान मिटाता है.

40 साल से किशोर दा के गाने सुनाकर चाय बेच रहा ये शख्स

40 साल से गा रहे किशोर दा के गाने

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तरी कोलकाता के 56 साल के चायवाले पल्टन नाग की, जिनका चाय बेचने का अंदाज सबसे निराला है. पल्टन नाग पिछले 40 सालों से किशोर कुमार के गाने गाकर चाय बेच रहे हैं. पल्टन दा का कहना है कि वह 10 साल की उम्र से ही किशोर कुमार के फैन हैं और उन्हें अपना गुरु मानते हैं.

पिता के निधन के बाद संभाली जिम्मेदारी

पल्टन नाग ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था और घर की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उन्हें चाय की दुकान खोलने पर मजबूर होना पड़ा. अब पल्टन की दुकान का आलम यह है कि यहां ग्राहक सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि उनकी सुरीली आवाज में किशोर दा के गानों की चुस्की भी लेने आते हैं.

ऐसी है पल्टन दा की दुकान

चायवाले पल्टन दा की दुकान में उन्होंने अपने गुरु किशोर दा की एक तस्वीर भी लगाई हुई है, जिसपर वह रोजाना फूलों की माला चढ़ाकर दुकानदारी शुरू करते हैं. पल्टन की दुकान पर चाय ही नहीं बल्कि किशोर दा के गाने के दिवाने भी पहुंचते हैं. पल्टन नाग ने ईटीवी भारत को बताया कि ग्राहक आए या ना आए वह शाम 5 से 7.30 बजे तक किशोर दा के गीत गुनगुनाते हैं.

किशोर की तरह गायक बनने का था सपना

पल्टन दा के कंधों पर बचपन में ही इतनी जिम्मेदारियों लद गई कि वह अपना गायक बनने का सपना पूरा नहीं कर सके. बावजूद इसके वह आज भी गानों के जरिए अपना दर्द और थकान दोनों मिटा रहे हैं. जिम्मेदारियों की जंजीरों में जकड़े पल्टन दा का कहना है कि वह बचपन में गायक बनना चाहते थे, गाना उनका पैशन था और किशोर दा उनके भगवान.

यहां से मिली थी पहचान

बता दें, पल्टन दा उस वक्त लोगों की नजरों में आए, जब उन्होंने किशोर कुमार के जन्मदिन पर इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक पर किशोर दा के गाने गाए. वहां, मौजूद एक शख्स अरिजीत ने पल्टन का वीडियो बनाया और शेयर कर दिया. यह शख्स भी पल्टन दा की चाय और गाने दोनों का शौकीन था.

पल्टन का दावा गायकी में पलट देंगे दुनिया

पल्टन दावा करते हैं कि अगर आज भी उन्हें गाने का मौका मिला तो वह अपनी गायकी से कमाल कर देंगे. पल्टन का कहना है कि 'पल भर के लिए ही सही' कोई उनका साथ दे दे, तो वह अपनी आवाज का जादू बिखेर देंगे. पल्टन कई सिंगिंग शो में जा चुके हैं और उन्होंने मशहूर गायक कुमार सानू के साथ भी सुर लगाए हैं.

ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक मूड में मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.