ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के बीच पलाश सेन ने जारी किया एक मिनट का गाना - Palash Sen one-minute song

इस गीत में पलाश के बेटे किंशुक सेन के अलावा लाईकी इंफ्लुएंसर मिली लखमनी भी दिखाई देंगी. यह गीत एक कपल के इर्द-गिर्द मंडराता है जो एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं. लॉकडाउन के दौरान जब इस वीडियो को फिल्माया गया तो मिली ने दिल्ली में और किंशुक ने लॉस एंजेलिस में खुद अपने वीडियो शूट किए.

Palash Sen one-minute song
Palash Sen one-minute song
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:12 PM IST

मुंबई : देश के सबसे प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया के प्रमुख गायक डॉ पलाश सेन एक बार फिर अपने सुरीले स्वरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं. लेकिन इस बार लीक से हटकर इस सॉन्ग को लॉन्च करने की अपनी योजना पर अमल करते हुए, पलाश ने इस नवीनतम गीत को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप लाईकी पर जारी करने की घोषणा की है.

सिंगापुर स्थित बिगो टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की इस ग्लोबल एप लाईकी पर इस गाने को सिर्फ प्रमोट ही नहीं किया जाएगा बल्कि पूरा गाना ही इस प्लेटफार्म पर रिलीज करने की योजना है.

इस गीत में पलाश के बेटे किंशुक सेन के अलावा लाईकी इंफ्लुएंसर मिली लखमनी भी दिखाई देंगी. यह गीत एक कपल के इर्द-गिर्द मंडराता है जो एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं.

लॉकडाउन के दौरान जब इस वीडियो को फिल्माया गया तो मिली ने दिल्ली में और किंशुक ने लॉस एंजेलिस में खुद अपने वीडियो शूट किए.

पलाश जो कि पहली बार शॉर्ट वीडियो एप लाईकी पर आ रहे हैं, कहते हैं, "मौजूदा पैंडेमिक और लॉकडाउन की वजह से हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन यह स्थिति हमें सामान्य से आगे निकलकर सोचने के लिए प्रेरित करती है और हमें संगीत के दीवानों तक नए तौर-तरीके से पहुंच बनाने की राह भी दिखाती है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : देश के सबसे प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया के प्रमुख गायक डॉ पलाश सेन एक बार फिर अपने सुरीले स्वरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं. लेकिन इस बार लीक से हटकर इस सॉन्ग को लॉन्च करने की अपनी योजना पर अमल करते हुए, पलाश ने इस नवीनतम गीत को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप लाईकी पर जारी करने की घोषणा की है.

सिंगापुर स्थित बिगो टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की इस ग्लोबल एप लाईकी पर इस गाने को सिर्फ प्रमोट ही नहीं किया जाएगा बल्कि पूरा गाना ही इस प्लेटफार्म पर रिलीज करने की योजना है.

इस गीत में पलाश के बेटे किंशुक सेन के अलावा लाईकी इंफ्लुएंसर मिली लखमनी भी दिखाई देंगी. यह गीत एक कपल के इर्द-गिर्द मंडराता है जो एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं.

लॉकडाउन के दौरान जब इस वीडियो को फिल्माया गया तो मिली ने दिल्ली में और किंशुक ने लॉस एंजेलिस में खुद अपने वीडियो शूट किए.

पलाश जो कि पहली बार शॉर्ट वीडियो एप लाईकी पर आ रहे हैं, कहते हैं, "मौजूदा पैंडेमिक और लॉकडाउन की वजह से हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन यह स्थिति हमें सामान्य से आगे निकलकर सोचने के लिए प्रेरित करती है और हमें संगीत के दीवानों तक नए तौर-तरीके से पहुंच बनाने की राह भी दिखाती है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.