मुंबई : इन दिनों पूरा देश कोविड-19 जैसी भयावह महामारी से जूझ रहा है. जिसका हम सब एक साथ सामना कर रहे हैं.
ऐसे में 100 प्रसिद्ध भारतीय गायकों ने ‘वन नेशन वन वॉयस’ के लिए एक साथ आने का फैसला किया है, जो कोरोना योद्धाओं को और पीएम की सहायता को समर्पित होगी.
यह पहल भारतीय गायकों के अधिकार संघ (ISRA) के 100 कलाकारों द्वारा 14 भाषाओं में प्रस्तुत की गई एक प्रस्तुति है और यह अब तक का सबसे बड़ा गान है.
दिग्गज गायिका आशा भोसले ने कहा, “ISRA की ओर से लता मंगेशकर जी द्वारा 3 मई 2020 को राष्ट्रगान समर्पित किया जाएगा.”
पुराने संगीतकारों ने कहा, “गायक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने हमेशा कई संगीत के तरीकों से जनता की कई भावनाओं को व्यक्त किया है. इस प्रकार, जब हम सभी अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वन नेशन के रूप में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ISRA के तहत देश के 100 गायकों ने राष्ट्र के लिए हमारे प्यार को व्यक्त करने और इस गीत को एक स्वर में समर्पित करने का फैसला किया.
लॉकडाउन को देखते हुए हर कलाकार ने घर से इसे रिकॉर्ड किया है. पहले कभी किसी कलाकार को एक साथ नहीं देखा गया, ‘वन नेशन वन वॉयस’ के गानों में दिग्गज गायक होंगे, जिनमें आशा भोसले, अनूप जलोटा, अल्का याग्निक, हरिहरन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, महालक्ष्मी अय्यर,मानो, पंकज उधास, एसपी बालासुब्रमण्यम, शान, सोनू निगम, सुधेश भोसले, सुरेश वाडकर, शैलेन्द्र सिंह, श्रीनिवास, तलत अजीज, उदित नारायण, शंकर महादेवन, जसबीर जस्सी, और 80 और कलाकार शामिल हैं.
यह गाना 3 मई को 100 से अधिक प्लेटफार्मों पर जारी किया जाएगा, जिसमें टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया, एप्लिकेशन, ओटीटी, वीओडी, आईएसपी, डीटीएच और सीआरबीटी शामिल हैं.
यह सोनू निगम, श्रीनिवास और संजय टंडन द्वारा की गई एक पहल है. इसके लिए प्रेरणा की बात करते हुए, गायक सोनू निगम ने कहा, “यह हमारी सरकार और पूरे चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक विशाल श्रद्धांजलि है जो वैश्विक संकट के इन दिनों में एक साथ रख रहे हैं.” भारत का कोना, एकजुटता और प्रेम का अभूतपूर्व प्रदर्शन है.”
पढ़ें- लॉकडाउन में 3 इडियट्स ने मचाई धूम, यूएसए में सबसे ज्यादा बार देखी गई फिल्म
यह गीत 14 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा जिसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, असमिया, कश्मीरी, सिंधी, राजस्थानी और ओडिया शामिल हैं.