मुंबई : मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अपनाना चाहिए, क्योंकि ये ना केवल दर्शकों को अलग-अलग कहानियां देखने का मौका देता है, बल्कि इससे फिल्म उद्योग का लोकतांत्रिकरण भी हुआ है.
नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म द व्हाइट टाइगर (The White Tiger) से इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाली प्रियंका ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की वजह से कलाकार बॉलीवुड फिल्मों के एक निर्धारित तरीके से हट कर सोचने लगे हैं.
आगे बढ़कर सोचने का मौका
अदाकारा ने पत्रकारों से कहा कि यही आप भारतीय सिनेमा में देख रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की स्वतंत्रता लोगों को निर्धारित तरीके से आगे बढ़कर सोचने का मौका दे रही है. पांच गीत होने चाहिए और लड़ाई का कोई दृश्य होना चाहिए, ये सब अब नहीं देखने को मिलता. अब लोग अच्छी, सच्ची कहानियां बयां करना चाहते हैं, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकें.
उन्होंने कहा, 'यह शानदार है, क्योंकि इससे नए लेखकों, अभिनेताओं, फिल्मकारों को उद्योग जगत में आने का मौका मिलता है, जिस पर काफी लंबे समय तक कुछ विशिष्ट लोगों का दबदबा रहा. यह आगे बढ़ने का अच्छा मौका है, खासकर भारतीय सिनेमा के लिए.'
एक आरामदेह अनुभव
अदाकारा ने कहा कि सिनेमा घर में फिल्म देखने के अनुभव की इससे तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन 'ओवर द टॉप' (ओटीटी) प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को एक आरामदेह अनुभव दिया है, जिसके जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने की कोई भी फिल्म अपने घर में बैठकर देख सकते हैं.
पढ़ें : अभिषेक बनर्जी : केवल 'अजीब' भूमिकाएं पाकर ऊब गया था, ओटीटी ने बदला
अमेरिका में 'जी5' मंच के लॉन्च के मौके पर आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रियंका ने यह बात कही.
(भाषा)