ETV Bharat / sitara

'ओह माय गॉड' निर्देशक करेंगे उज्जवल निकम की बायोपिक डायरेक्ट - उमेश शुक्ला उज्जवल निकम की बायोपिक डायरेक्ट

फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला अब मशहूर सरकारी वकील उज्जवल निकम की जिंदगी और उनके दिलचस्प केसेस को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. आगामी बायोपिक को शुक्ला, सेजल शाहब, आशीष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडालिया निर्मित करने वाले हैं.

ETVbharat
ओह माय गॉड निर्देशक करेंगे उज्जवल निकम की बायोपिक डायरेक्ट
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:53 PM IST

मुंबई: 'ओह माय गॉड' के निर्देशक उमेश शुक्ला मशहूर सरकारी वकील उज्जवल निकम की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लेकर आने की तैयारी में हैं.

उनपर बनने वाली बायोपिक का नाम 'निकम' होगा. 'ओएमजी- ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय उमेश इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे, वहीं फिल्म को शुक्ला, सेजल शाह, आशीष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडालिया प्रोड्यूस करने वाले हैं.

पढ़ें- मुंबई रेलवे स्टेशन पर हुई 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग, ट्रेन में दिखे दिलजीत और मनोज

'निकम' के माध्यम से एक ऐसे इंसान की कहानी बताई जाएगी, जिसने भारत में कई दिलचस्प, विवादित और कठिन केस लड़े हैं. फिल्म का लेखन अवॉर्ड विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला करेंगे.

इस बारे में उमेश ने कहा, 'हम इस तरह के दिलचस्प और प्रेरक व्यक्ति की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं. सभी हीरो टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ काले कोट भी पहनते हैं, और 'निकम' एक सच्चे हीरो हैं. वह भारत के एवेंजर हैं, जिन्हें बदले की भावना पर नहीं, बल्कि न्याय पर भरोसा है.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: 'ओह माय गॉड' के निर्देशक उमेश शुक्ला मशहूर सरकारी वकील उज्जवल निकम की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लेकर आने की तैयारी में हैं.

उनपर बनने वाली बायोपिक का नाम 'निकम' होगा. 'ओएमजी- ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय उमेश इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे, वहीं फिल्म को शुक्ला, सेजल शाह, आशीष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडालिया प्रोड्यूस करने वाले हैं.

पढ़ें- मुंबई रेलवे स्टेशन पर हुई 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग, ट्रेन में दिखे दिलजीत और मनोज

'निकम' के माध्यम से एक ऐसे इंसान की कहानी बताई जाएगी, जिसने भारत में कई दिलचस्प, विवादित और कठिन केस लड़े हैं. फिल्म का लेखन अवॉर्ड विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला करेंगे.

इस बारे में उमेश ने कहा, 'हम इस तरह के दिलचस्प और प्रेरक व्यक्ति की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं. सभी हीरो टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ काले कोट भी पहनते हैं, और 'निकम' एक सच्चे हीरो हैं. वह भारत के एवेंजर हैं, जिन्हें बदले की भावना पर नहीं, बल्कि न्याय पर भरोसा है.'

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

मुंबई: 'ओह माय गॉड' के निर्देशक उमेश शुक्ला मशहूर सरकारी वकील उज्जवल निकम की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लेकर आने की तैयारी में हैं.

उनपर बनने वाली बायोपिक का नाम 'निकम' होगा. 'ओएमजी- ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय उमेश इस प्रोजेक्टका निर्देशन करेंगे, वहीं फिल्म को शुक्ला, सेजल शाह, आशीष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडालिया प्रोड्यूस करने वाले हैं.

'निकम' के माध्यम से एक ऐसे इंसान की कहानी बताई जाएगी, जिसने भारत में कई दिलचस्प, विवादित और कठिन केस लड़े हैं. फिल्म का लेखन अवॉर्ड विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला करेंगे.

इस बारे में उमेश ने कहा, 'हम इस तरह के दिलचस्प और प्रेरक व्यक्ति की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं. सभी हीरो टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ काले कोट भी पहनते हैं, और 'निकम' एक सच्चे हीरो हैं. वह भारत के एवेंजर हैं, जिन्हें बदले की भावना पर नहीं, बल्कि न्याय पर भरोसा है.'



(इनपुट्स- आईएएनएस)


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.