ETV Bharat / sitara

फैंस ने कहा...#नोट माय दीपिका!!! - meghna gulzar

बॉलीवुड की लीडिंग लेडी ब्यूटीफुल और टैलेंटेड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी फिल्ममेकर लव रंजन के साथ काम करने की खबरों को लेकर उनके फैंस खफा हैं और ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

ranbir
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:46 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड की लीडिंग लेडी गोर्जियस और रविशिंग दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. उनको बेतहाशा चाहने वाले उनके फैंस ही अब उनसे खफा हैं. यहां तक कि फैंस ने अपनी दीपिका को #नोट माय दीपिका के हैश्टैग के साथ सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर दिया. मगर ऐया हुआ क्यों?


दरअसल रिपोर्टों के अनुसार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को फिल्ममेकर लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया. अंदाजन ये कि अभिनेता डायरेक्टर लव रंजन के साथ फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जैसे ही मीडिया रिपोर्ट्स पब्लिक हुईं, बजाए इसके कि इन दो पुराने प्रेमियों को एक साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करते देखने की एक्साइटमेंट होती, हुआ ये कि लोग एक्टर्स के उपर लव रंजन के साथ काम करने को लेकर ऑब्जेक्शन करने लगे.

पढ़ें- सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर साथ नजर आ सकती है रणबीर-दीपिका की जोड़ी



दीपिका के फैंस तो यहां तक उनसे खफा हो गए कि पिछले साल #मीटू के अंडर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी लव रंजन के साथ अभिनेत्री की काम करने की इच्छा पर ट्वीट करने लगे और ट्वीट भी इस कदर कि ... #नोट माय दीपिका अब ट्रेंडिंग में है.

ट्वीटर पर जहां कुछ यूजर डॉयरेक्टर के साथ काम न करने की अभिनेत्री से गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुछ पूरे दावा कर रहें हैं कि सोशल मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली दीपिका फिल्ममेकर के साथ काम करेंगी ही नहीं.

एक यूजर ने लिखा, "कुछ सालों से जब मैं ट्वीटर पर एक्टिव हुआ मैंने हमेशा दीपिका को पसंद किया लेकिन इसने मुझे परेशान कर दिया और मैं चुप नहीं बैठ सका. 7 साल का उनके विश्वासों को सपोर्ट और उनकी करियर ऐसे खत्म नहीं होगा और न ही होना चाहिए... #नोट माय दीपिका."

वहीं दूसरे फैन यूजर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, "सबसे बुरा ये होगा कि यदि दीपिका इस पूरे मसले के ठंडा होने का इंतजार करेंगी और उसके एक-दो हफ्ते बाद फिल्म अनाउंस कर देंगी... #नोट माय दीपिका ..ये मानना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, मगर जवाब देने में इतना टाइम क्यों?"

not my deepika
not my deepika

दीपिका को लेकर इस मीडिया रिपोर्ट के चलते कुछ फैंस में गुस्सा है तो कुछ में यकीन मगर उम्मीद सबको यही है कि उनकी दीपिका अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ेंगी और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी लव रंजन के साथ काम नहीं करेंगी.

हालांकि अभी तक अभिनेत्री की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी.

मुंबईः बॉलीवुड की लीडिंग लेडी गोर्जियस और रविशिंग दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. उनको बेतहाशा चाहने वाले उनके फैंस ही अब उनसे खफा हैं. यहां तक कि फैंस ने अपनी दीपिका को #नोट माय दीपिका के हैश्टैग के साथ सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर दिया. मगर ऐया हुआ क्यों?


दरअसल रिपोर्टों के अनुसार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को फिल्ममेकर लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया. अंदाजन ये कि अभिनेता डायरेक्टर लव रंजन के साथ फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जैसे ही मीडिया रिपोर्ट्स पब्लिक हुईं, बजाए इसके कि इन दो पुराने प्रेमियों को एक साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करते देखने की एक्साइटमेंट होती, हुआ ये कि लोग एक्टर्स के उपर लव रंजन के साथ काम करने को लेकर ऑब्जेक्शन करने लगे.

पढ़ें- सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर साथ नजर आ सकती है रणबीर-दीपिका की जोड़ी



दीपिका के फैंस तो यहां तक उनसे खफा हो गए कि पिछले साल #मीटू के अंडर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी लव रंजन के साथ अभिनेत्री की काम करने की इच्छा पर ट्वीट करने लगे और ट्वीट भी इस कदर कि ... #नोट माय दीपिका अब ट्रेंडिंग में है.

ट्वीटर पर जहां कुछ यूजर डॉयरेक्टर के साथ काम न करने की अभिनेत्री से गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुछ पूरे दावा कर रहें हैं कि सोशल मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली दीपिका फिल्ममेकर के साथ काम करेंगी ही नहीं.

एक यूजर ने लिखा, "कुछ सालों से जब मैं ट्वीटर पर एक्टिव हुआ मैंने हमेशा दीपिका को पसंद किया लेकिन इसने मुझे परेशान कर दिया और मैं चुप नहीं बैठ सका. 7 साल का उनके विश्वासों को सपोर्ट और उनकी करियर ऐसे खत्म नहीं होगा और न ही होना चाहिए... #नोट माय दीपिका."

वहीं दूसरे फैन यूजर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, "सबसे बुरा ये होगा कि यदि दीपिका इस पूरे मसले के ठंडा होने का इंतजार करेंगी और उसके एक-दो हफ्ते बाद फिल्म अनाउंस कर देंगी... #नोट माय दीपिका ..ये मानना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, मगर जवाब देने में इतना टाइम क्यों?"

not my deepika
not my deepika

दीपिका को लेकर इस मीडिया रिपोर्ट के चलते कुछ फैंस में गुस्सा है तो कुछ में यकीन मगर उम्मीद सबको यही है कि उनकी दीपिका अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ेंगी और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी लव रंजन के साथ काम नहीं करेंगी.

हालांकि अभी तक अभिनेत्री की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी.

Intro:Body:



"फैंस ने कहा...#नोट माय दीपिका"

मुंबईः बॉलीवुड की लीडिंग लेडी गोर्जियस और रविशिंग दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. उनको बेतहाशा चाहने वाले उनके फैंस ही अब उनसे खफा हैं. यहां तक कि फैंस ने अपनी दीपिका को #नोट माय दीपिका के हैश्टैग के साथ सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर दिया. मगर ऐया हुआ क्यों?

दरअसल रिपोर्टों के अनुसार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को फिल्ममेकर लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया. अंदाजन ये कि अभिनेता डायरेक्टर लव रंजन के साथ फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं. जैसे ही मीडिया रिपोर्ट्स पब्लिक हुईं, बजाए इसके कि इन दो पुराने प्रेमियों को एक साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करते देखने की एक्साइटमेंट होती, हुआ ये कि लोग एक्टर्स के उपर लव रंजन के साथ काम करने को लेकर ऑब्जेक्शन करने लगे.

दीपिका के फैंस तो यहां तक उनसे खफा हो गए कि पिछले साल #मीटू के अंडर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी लव रंजन के साथ अभिनेत्री की काम करने की इच्छा पर ट्वीट करने लगे और ट्वीट भी इस कदर कि ... #नोट माय दीपिका अब ट्रेंडिंग में है.

ट्वीटर पर जहां कुछ यूजर डॉयरेक्टर के साथ काम न करने की अभिनेत्री से गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुछ पूरे दावा कर रहें हैं कि सोशल मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली दीपिका फिल्ममेकर के साथ काम करेंगी ही नहीं.

एक यूजर ने लिखा, "कुछ सालों से जब मैं ट्वीटर पर एक्टिव हुआ मैंने हमेशा दीपिका को पसंद किया लेकिन इसने मुझे परेशान कर दिया और मैं चुप नहीं बैठ सका. 7 साल का उनके विश्वासों को सपोर्ट और उनकी करियर ऐसे खत्म नहीं होगा और न ही होना चाहिए... #नोट माय दीपिका."

वहीं दूसरे फैन यूजर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, "सबसे बुरा ये होगा कि यदि दीपिका इस पूरे मसले के ठंडा होने का इंतजार करेंगी और उसके एक-दो हफ्ते बाद फिल्म अनाउंस कर देंगी... #नोट माय दीपिका ..ये मानना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, मगर जवाब देने में इतना टाइम क्यों?"



दीपिका को लेकर इस मीडिया रिपोर्ट के चलते कुछ फैंस में गुस्सा है तो कुछ में यकीन मगर उम्मीद सबको यही है कि उनकी दीपिका अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ेंगी और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी लव रंजन के साथ काम नहीं करेंगी.

हालांकि अभी तक अभिनेत्री की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.