हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर डांसर गर्ल नोरा फतेही के डांस और खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. नोरा जब भी सड़कों पर निकलती हैं तो उन्हें देखने वालों की लाइन लग जाती हैं. नोरा का सोशल मीडिया पर वायरल होना अब आम बात हो चुका है. इस कड़ी में एक बार फिर नोरा फतेही लोगों की नजरों में आई हैं. नोरा गोवा बीच पर एक मशहूर पंजाबी सिंगर के साथ दिखी हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नोरा फतेही को उनका पार्टनर मिल गया है.
![Nora Fatehi and Guru Randhava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13889824_2.png)
तस्वीरों में मचाई हलचल
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये गॉसिप वाली तस्वीरें गोवा वाले बीच की हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नोरा फतेही मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग बीच पर घूमती नजर आ रही हैं. क्या नोरा फतेही को गुरु रंधावा के रूप में पार्टनर मिल गया है? क्योंकि इन तस्वीरों के फैलने पर अब इन दोनों को लेकर ऐसी ही बातें सोशल मीडिया पर बनाई जा रही हैं.
गौरतलब है कि गुरु रंधावा और नोरा फतेही की जोड़ी हिट पंजाबी सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' में देखी जा चुकी है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अपना अगला गाना शूट करने के लिए गोवा बीच पर पहुंचे हों. हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है.
![Nora Fatehi and Guru Randhava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13889824_1.png)
अजब यूजर्स के गजब रिएक्शन
इन तस्वीरों पर अब सोशल मीडिया यूजर्स अपना ज्ञान बरसा रहे हैं. फैंस पूछ रहे हैं कि दोनों की शादी कब होने जा रही है? कुछ यूजर्स दोनों के अफेयर की खबरों को हवा-हवाई बता रहे हैं. कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि गुरु रंधावा इस वक्त सलमान खान के दबंग टूर के चलते सऊदी अरब में हैं.
ये भी पढे़ं : मेहंदी सेरेमनी में ससुर संग जमकर नाचीं थी कैटरीना कैफ, सामने आईं तस्वीरें