मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पॉपस्टार पति निक जोनास का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निक और प्रियंका रोहित शेट्टी की हिट फिल्म 'सिम्बा' के सुपरहिट डांस ट्रैक 'आंख मारे' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
शनिवार की सुबह निक जोनास के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में प्रियंका-निक को डांस करते हुए देखा जा सकता है. दोनों स्टार्स 'आंख मारे' सॉन्ग पर मजेदार डांस स्टेप्स दिखा रहे हैं.
सिंगर ने मिलान, इटली से इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और कैप्शन दिया, 'मेरी फॉरएवर वैलेंटाइन के साथ प्री-शो डांस पार्टी @priyankachopra #वैलेंटाइन्स.'
वीडियो को पोस्ट हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
- View this post on Instagram
Pre show dance party with my forever Valentine. @priyankachopra #valentines
">
निक फिलहाल इटली में अपने कॉन्सर्ट के लिए मौजूद हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने कॉन्सर्ट का वीडियो साझा किया जिसमें उनके हजारों फैंस उनकी धुन पर झूम रहे हैं.
पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने किया अतीत के सुनहरे पलों को याद, साझा की 'मिस वर्ल्ड जीत' की तस्वीर
प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट साझा की जिसमें निक की तस्वीर है और वह हाथों में गिटार लिए परफॉर्म कर रहे हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरे फॉरएवर वैलेंटाइन. वह इन लेदर पैंट में बस जीआई जो जैसा लगता है.'
निक और प्रियंका की पोस्ट पर हजारों फैंस ने प्यारे कमेंट किए और पावर कपल को वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद दी.
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल दो नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, इनमें से एक है 'द वाइट टाइगर'. जिसमें प्रियंका के साथ राजकुमार राव अपोजिट लीड में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही निक ने हाल ही में प्रियंका के साथ अपना पहला प्रोडक्शन प्रोजेक्ट अनाउंस किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
निक और प्रियंका मिलकर अमेजन के लिए रियलिटी सीरीज बनाने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू होगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)