हैदराबाद : क्रिसमस डे 2021 को बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में सेलीब्रेट किया है. नई नवेली जोड़ी कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आदि स्टार्स ने इस दिन को खूब इन्जॉय किया. अब विदेश में बैठीं 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की पति निक जोनस संग क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर प्रियंका के पति निक जोनस ने शेयर की है, जो सभी बॉलीवुड स्टार्स पर भारी पड़ती दिख रही है.
बता दें, निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी प्रियंका के साथ रोमांटिक होते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्रियंका निक की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक फोटो ने सबका दिल जीत लिया है.
इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर कर निक ने लिखा, 'हमारे परिवार की ओर से आप सभी को क्रिसमस की बधाई'. फोटो प्रियंका-निक के आसपास कई गिफ्ट हैं. सोशल मीडिया पर कपल की यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
निक जोनास ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें पत्नी प्रियंका उनकी गोद में बैठी हुई हैं. निक बड़े प्यार से प्रियंका के गाल पर किस कर रहे हैं. प्रियंका की गोद में भी एक क्यूट सा डॉग डायना है और दो डॉग गीना और पांडा उनके आसपास खड़े हुए हैं. पीछे की ओर बड़ा सा क्रिसमस ट्री दिखाई दे रहा है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश चली गई हों, लेकिन वह देश के त्योहारों को अपने साथ लेकर गई हैं. निक भारत के सारे त्योहारों को पत्नी प्रियंका संग इन्जॉय करते हैं. अब उसमें चाहे दिवाली हो या होली. प्रियंका-निक जोनास के साथ हर त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं
बता दें, प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘The Matrix Resurrections' आई हैं, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
ये भी पढे़ं : 'मैट्रिक्स' में छोटा रोल बताने वालों पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- छोटी सोच के लोग