मुंबईः अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स हैं कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.
इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर ग्रुप्स बंट गए हैं. एक समूह ने इस फैसले पर खुशी जताई तो एक ने नाराजगी. और कुछ लोगों ने तो मीम शेयर करना भी शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वह अपने तौर पर सही है. उनसे फिल्म पर बहुत खर्च किए हैं और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि लोग थिएटर में कितनी तादाद में जाएंगे. साथ ही, ऐसा भी नहीं है कि अक्षय और फिल्में नहीं बनाएगा...'
एक और यूजर ने लिखा, 'मेरी @akshaykumar से गुजारिश है कि वह थिएटर को सपोर्ट करें और लक्ष्मी बॉम्ब को ओटीटी पर सीधे रिलीज न करें.'
-
My request to @akshaykumar to support theatres and not release #LaxmiBomb directly on #OTT @akshayerathi @anuragksingh440 @_PVRCinemas @INOXMovies @Cinepolis @CarnivalCin @KomalNahta @taran_adarsh https://t.co/5wgFRQGPS8
— Vishek Chauhan (@VishekC) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My request to @akshaykumar to support theatres and not release #LaxmiBomb directly on #OTT @akshayerathi @anuragksingh440 @_PVRCinemas @INOXMovies @Cinepolis @CarnivalCin @KomalNahta @taran_adarsh https://t.co/5wgFRQGPS8
— Vishek Chauhan (@VishekC) April 25, 2020My request to @akshaykumar to support theatres and not release #LaxmiBomb directly on #OTT @akshayerathi @anuragksingh440 @_PVRCinemas @INOXMovies @Cinepolis @CarnivalCin @KomalNahta @taran_adarsh https://t.co/5wgFRQGPS8
— Vishek Chauhan (@VishekC) April 25, 2020
इन सबके बीच एक मीम भी सामने आया. जिसमें लिखा है, 'जब अक्षय कुमार #लक्ष्मीबॉम्ब को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला करते हैंः बिलकुल रिस्क नहीं लेने का.'
-
When @akshaykumar decides to release #LaxmiBomb on OTT platform because of lockdown pic.twitter.com/GfhzSqEUH5
— World of Memes (@WorldofMemes11) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When @akshaykumar decides to release #LaxmiBomb on OTT platform because of lockdown pic.twitter.com/GfhzSqEUH5
— World of Memes (@WorldofMemes11) April 25, 2020When @akshaykumar decides to release #LaxmiBomb on OTT platform because of lockdown pic.twitter.com/GfhzSqEUH5
— World of Memes (@WorldofMemes11) April 25, 2020
कोरोना वायरस की वजह से सभी इंडस्ट्रीज की तरह फिल्म उद्योग भी पूरी तरह बंद है.
हाल ही में एक सोर्स ने मीडिया को जानाकारी दी कि एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अक्षय की फिल्म खरीदने के लिए बड़ी रकम ऑफर की है.
इसके अलावा, फिल्म का काफी काम जैसे कि एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स आदि पूरा होना अभी बाकी है.
सोर्स ने बताया, 'चूंकि टीम घर से काम कर रही है, सामान्य से ज्यादा वक्त लग रहा है. हालांकि, निर्माताओं को उम्मीद है कि जून के अंत तक फिल्म पूरी हो जाएगी. फिलहाल के लिए लॉकडाउन, 3 मई तक के लिए लगाया है, लेकिन उसके बाद भी थिएटर बंद रहने वाले हैं ताकि सोशल डिस्टैंसिंग बरकरार रहे. ऐसी स्थिति में टीम सीधे वेब रिलीज के बारे में सोच रही है.'
पढ़ें- '83' होगी ओटीटी पर रिलीज? फिल्म कंपनी ने रिपोर्ट्स से किया इंकार
इसी बीच रणवीर सिंह की आगामी फिल्म '83' की सीधे डिजिटल रिलीज की खबरों को को-प्रोडक्शन कंपनी रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने खारिज कर दिया है.