ETV Bharat / sitara

नील नितिन मुकेश ने शेयर की बेटी नूरवी की क्यूट वीडियो - नील की बेटी नूरवी की क्यूट वीडियो

नील नितिन मुकेश इन दिनों अपने परिवार के साथ अपने घर में समय बिता रहे हैं. उनके परिवार में उनकी लाडली बेटी नूरवी भी हैं. जिसके क्यूट वीडियोज एक्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी प्यारे अंदाज में कुछ सोचती नजर आ रही हैं.

Neil nitin mukesh's daughter nurvi cute video
Neil nitin mukesh's daughter nurvi cute video
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर नील नितिन मुकेश इस वक्त लॉकडाउन के चलते अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. नील अक्सर ही अपनी बेटी नूरवी की वीडियोज फैंस के लिए पोस्ट करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नूरवी का एक वीडियो पोस्ट किया है. जो बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहा है.

नील ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आश्चर्य में है कि पापा क्यों उसके गाल खींचते रहते हैं.''

दरअसल वीडियो में नूरवी खुद अपने गाल खींचती नजर आ रही हैं और उसके साथ ही शरारत भरी आवाजें भी निकालती सुनाई दे रही हैं.

कुछ दिन पहले भी नील ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनकी बेटी नर्सरी राइम 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' पढ़ती नजर आई थीं.

इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नूरवी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर के अंदर ट्रेन की तरह दौड़ने की एक्टिंग कर रही हैं.

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "मेरा छोटी मन्चकीन. न केवल वह मुझे बताती है कि ट्रेन कैसे अवाज करती है, बल्कि वह ट्रेन की तरह दौड़ कर दिखाती भी है. मुझ पर भरोसा करो, वह बहुत तेज है .. सुबह का कार्डियो समाप्त."

बता दें कि नील ने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की. 2018 में उनकी बेटी नूरवी का जन्म हुआ.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नील को आखिरी बार साल 2019 की फिल्म 'बाईपास रोड' में देखा गया था, जिसे उन्होंने खुद लिखा और प्रोड्यूस किया है.

मुंबई : बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर नील नितिन मुकेश इस वक्त लॉकडाउन के चलते अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. नील अक्सर ही अपनी बेटी नूरवी की वीडियोज फैंस के लिए पोस्ट करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नूरवी का एक वीडियो पोस्ट किया है. जो बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहा है.

नील ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आश्चर्य में है कि पापा क्यों उसके गाल खींचते रहते हैं.''

दरअसल वीडियो में नूरवी खुद अपने गाल खींचती नजर आ रही हैं और उसके साथ ही शरारत भरी आवाजें भी निकालती सुनाई दे रही हैं.

कुछ दिन पहले भी नील ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनकी बेटी नर्सरी राइम 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' पढ़ती नजर आई थीं.

इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नूरवी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर के अंदर ट्रेन की तरह दौड़ने की एक्टिंग कर रही हैं.

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "मेरा छोटी मन्चकीन. न केवल वह मुझे बताती है कि ट्रेन कैसे अवाज करती है, बल्कि वह ट्रेन की तरह दौड़ कर दिखाती भी है. मुझ पर भरोसा करो, वह बहुत तेज है .. सुबह का कार्डियो समाप्त."

बता दें कि नील ने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की. 2018 में उनकी बेटी नूरवी का जन्म हुआ.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नील को आखिरी बार साल 2019 की फिल्म 'बाईपास रोड' में देखा गया था, जिसे उन्होंने खुद लिखा और प्रोड्यूस किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.