मुंबई : बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर नील नितिन मुकेश इस वक्त लॉकडाउन के चलते अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. नील अक्सर ही अपनी बेटी नूरवी की वीडियोज फैंस के लिए पोस्ट करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नूरवी का एक वीडियो पोस्ट किया है. जो बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहा है.
नील ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आश्चर्य में है कि पापा क्यों उसके गाल खींचते रहते हैं.''
दरअसल वीडियो में नूरवी खुद अपने गाल खींचती नजर आ रही हैं और उसके साथ ही शरारत भरी आवाजें भी निकालती सुनाई दे रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कुछ दिन पहले भी नील ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनकी बेटी नर्सरी राइम 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार' पढ़ती नजर आई थीं.
- View this post on Instagram
For all of you this morning. Still sleepy and dreamy. But always in the mood for music
">
इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नूरवी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर के अंदर ट्रेन की तरह दौड़ने की एक्टिंग कर रही हैं.
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "मेरा छोटी मन्चकीन. न केवल वह मुझे बताती है कि ट्रेन कैसे अवाज करती है, बल्कि वह ट्रेन की तरह दौड़ कर दिखाती भी है. मुझ पर भरोसा करो, वह बहुत तेज है .. सुबह का कार्डियो समाप्त."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि नील ने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की. 2018 में उनकी बेटी नूरवी का जन्म हुआ.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नील को आखिरी बार साल 2019 की फिल्म 'बाईपास रोड' में देखा गया था, जिसे उन्होंने खुद लिखा और प्रोड्यूस किया है.