ETV Bharat / sitara

नेहा-अंगद ने दिखाई बेटे की पहली झलक, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल - Neha Dhupia baby boy

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 3 अक्टबूर को एक बेटे को जन्म दिया है. बीते दिन नेहा धूपिया को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. अस्पताल के बाहर नेहा धूपिया अपने बेटे को गोद में लिए पति अंगद संग नजर आई थी. नेहा और अंगद ने अब अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की है. अंगद ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल खिल उठेगा.

नेहा-अंगद
नेहा-अंगद
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:09 AM IST

हैदराबाद : एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 3 अक्टबूर को एक बेटे को जन्म दिया है. बीते दिन नेहा धूपिया को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. अस्पताल के बाहर नेहा धूपिया अपने बेटे को गोद में लिए पति अंगद संग नजर आई थी. नेहा और अंगद ने अब अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की है. अंगद ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल खिल उठेगा.

अंगद बेदी ने शेयर किया वीडियो

बेटी मेहर के बाद नेहा ने बेटे को जन्म दिया है. अब अंगद और नेहा की फैमिली कंप्लीट हो गई है और घर में चारों ओर खुशियों का माहौल है. इस खुशी को अंगद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस संग साझा किया है. अंगद ने जो बेटे की जो वीडियो साझा की है, उसमें अंगद बेटे के पैर सहलाते दिख रहे हैं.

नेहा-अंगद ने दिखाई बेटे की पहली झलक
नेहा-अंगद ने दिखाई बेटे की पहली झलक

इस वीडियो को शेयर कर अंगद ने कैप्शन में लिखा है...'निक्के-निक्के दे पैर इद्दे.' बता दें, डिस्चार्ज होते वक्त नेहा धूपिया अस्पताल के बाहर बेटे को गोद में लेती नजर आईं थी. वहीं, एक्टर अंगद ने बेटी मेहर को गोद में लिया हुआ था. इस दौरान नेहा काले कपड़े और अंगद ने टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी.

बता दें, नेहा ने जुलाई में अपनी दूसरी प्रेग्रेंसी की जानकारी दी थी. इस दौरान नेहा ने अपने बेबी बंप की एक फोटो भी साझा की थी. अब नेहा ने बेटे को जन्म देने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'ईश्वर ने हमे आज एक बच्चे का आशीर्वाद दिया, नेहा और बेबी दोनों स्वस्थ हैं, मेहर नए मेहमान को बेबी कहकर पुकारने को तैयार है...Bedisboy यहां हैं. इसके साथ नेहा ने एक हार्ट ईमोजी भी शेयर किया था.

ये भी पढ़ें : नेहा धूपिया अस्पताल से डिस्चार्ज, गोद में बेटे को लिए पति अंगद बेदी संग दिखीं

हैदराबाद : एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 3 अक्टबूर को एक बेटे को जन्म दिया है. बीते दिन नेहा धूपिया को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. अस्पताल के बाहर नेहा धूपिया अपने बेटे को गोद में लिए पति अंगद संग नजर आई थी. नेहा और अंगद ने अब अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की है. अंगद ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल खिल उठेगा.

अंगद बेदी ने शेयर किया वीडियो

बेटी मेहर के बाद नेहा ने बेटे को जन्म दिया है. अब अंगद और नेहा की फैमिली कंप्लीट हो गई है और घर में चारों ओर खुशियों का माहौल है. इस खुशी को अंगद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस संग साझा किया है. अंगद ने जो बेटे की जो वीडियो साझा की है, उसमें अंगद बेटे के पैर सहलाते दिख रहे हैं.

नेहा-अंगद ने दिखाई बेटे की पहली झलक
नेहा-अंगद ने दिखाई बेटे की पहली झलक

इस वीडियो को शेयर कर अंगद ने कैप्शन में लिखा है...'निक्के-निक्के दे पैर इद्दे.' बता दें, डिस्चार्ज होते वक्त नेहा धूपिया अस्पताल के बाहर बेटे को गोद में लेती नजर आईं थी. वहीं, एक्टर अंगद ने बेटी मेहर को गोद में लिया हुआ था. इस दौरान नेहा काले कपड़े और अंगद ने टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी.

बता दें, नेहा ने जुलाई में अपनी दूसरी प्रेग्रेंसी की जानकारी दी थी. इस दौरान नेहा ने अपने बेबी बंप की एक फोटो भी साझा की थी. अब नेहा ने बेटे को जन्म देने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'ईश्वर ने हमे आज एक बच्चे का आशीर्वाद दिया, नेहा और बेबी दोनों स्वस्थ हैं, मेहर नए मेहमान को बेबी कहकर पुकारने को तैयार है...Bedisboy यहां हैं. इसके साथ नेहा ने एक हार्ट ईमोजी भी शेयर किया था.

ये भी पढ़ें : नेहा धूपिया अस्पताल से डिस्चार्ज, गोद में बेटे को लिए पति अंगद बेदी संग दिखीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.