मुंबई : बॉलीवुड के महान कलाकार ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया. जिसके बाद से कपूर परिवार में मातम छाया हुआ है.
परिवार के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी शोक में हैं. सभी अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
उनकी पत्नी नीतू कपूर आखिरी समय तक पति के साथ रहीं. ऋषि के जाने का उन्हें बहुत दुख है और वह उन्हें बहुत मिस भी कर रही हैं. अब नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर ऋषि की एक पुरानी फोटो शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा है.
उन्होंने ऋषि कपूर की एक हंसमुख फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी कहानी का अंत.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. पति के अचानक दुनिया को छोड़ जाने का दुख नीतू को बहुत है. दोनों का प्यार फिल्म के सेट से ही शुरू हुआ था. नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच तकरार हुई और फिर वह प्यार में बदल गई. दोनों के बीच अटूट रिश्ता था. नीतू ने हर मुश्किल और खुशी के समय में ऋषि का साथ दिया और अब जब ऋषि दुनिया में नहीं हैं, तो यह समय उनके लिए काफी भारी है.
पढ़ें- बिग बी ने ऋषि कपूर को दी भावुक श्रद्धांजलि, गाया- 'वक्त ने किया क्या हंसी सितम'
ऋषि पिछले दो सालों से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रहे थे. उन्होंने लगभग सालभर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाया था. इसके बाद वे बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए उत्सुक थे. हालांकि सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें 29 अप्रैल की रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.