हैदराबाद : जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 (Olympic Games Tokyo 2020) में सोना जीतकर देश की झोली खुशियों से भर दी थी. देश और दुनिया में नीरज चोपड़ा की जीत की चर्चा हो रही थी. देश के गली-गली में इस गोल्डन बॉय की चर्चा हुई. अब नीरज चोपड़ा और एक्टर रणदीप हुड्डा की एक तस्वीर सामने आई है.
नीरज ने बताया था कि रणदीप हुड्डा उनके फेवरेट एक्टर में से एक हैं. ऐसे में नीरज और रणदीप की मुलाकात दोनों के लिए एक यादगार पल बन गया है. इस पल को कैमरे में कैद कर एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, फिल्म 'सरबजीत' एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दोनों के ही चेहरे पर बड़ी मुस्कान है.
इस तस्वीर को शेयर कर रणदीप ने हरियाणवी भाषा में लिखा, 'कसुत्ता मानस.' नीरज ने एक्टर रणदीप हुड्डा से आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में मुलाकात की. वहीं, एक्टर ने गोल्डन बॉय ऑफ इंडिया नीरज चोपड़ा से मिलने के लिए जरा भी देरी नहीं की. नीरज के अलावा रणदीप ने अन्य ओलंपिक खिलाड़ियों से भी मुलाकात की.
बता दें, नीरज को शुरू से ही रणदीप की फिल्में अच्छी लगती हैं, जिसमें फिल्म 'लाल रंग' ने उन्हें ज्यादा प्रभावित किया है. नीरज चोपड़ा का कहना है कि उनको लेकर कोई फिल्म बने, तो एक्टर रणदीप हुड्डा ही उनका किरदार निभाए.
रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें बहुत जल्द सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' और 'अनफेयर एंड लवली' में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें : संजय दत्त और शरहान दत्त बने एक-दूजे का सहारा, मान्यता ने शेयर किया बाप-बेटे का वीडियो