ETV Bharat / sitara

34 साल बाद नीना गुप्‍ता को है इनकी तलाश, दीपिका-आयुष्‍मान ने कही ये बात - दीपिका आयुष्‍मान नीना गुप्‍ता

नीना गुप्‍ता ने 34 साल पुरानी एक तस्‍वीर शेयर किया, जिसमें उनके को-स्टार निखिल भगत नजर आ रहे हैं.

Neena Gupta Posts Throwback Picture Looking for Trikal Co-star, Fans Help Her Out
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:42 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री नीना गुप्‍ता की करीब 34 साल पुरानी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्‍वीर में नीना गुप्‍ता के साथ अभिनेता निखिल भगत दिख रहे हैं. तस्‍वीर के सामने आते ही कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने इस पर अलग-अलग अंदाज में रिप्‍लाई किया है.

अपने अभिनय और सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली फिल्‍म अभिनेत्री नीना गुप्‍ता इन दिनों एक तस्‍वीर के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. यह तस्‍वीर उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्‍वीर में नीना गुप्‍ता काफी यंग दिख रही हैं.

यह तस्‍वीर करीब 34 साल पुरानी है. आयुष्‍मान खुराना के साथ कुछ महीने पहले आई उनकी फिल्‍म बधाई हो को लेकर भी वह काफी खबरों में रही थीं. अब इस तस्‍वीर के चलते वह फिर से चर्चा में हैं. नीना गुप्‍ता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि निखिल तुम कहां हो और अब तुम कैसे दिखते हो.

नीना गुप्‍ता ने अपनी पोस्‍ट के जरिए फैंस को बताया कि यह तस्‍वीर फिल्‍म त्रिकाल की शूटिंग के समय की है. 1985 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में नीना गुप्‍ता और निखिल ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस वक्‍त यह दोनों कलाकार काफी यंग थे. दोनों कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय के चलते चर्चा में भी रहे थे.

श्‍याम बेनेगल की इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह और लीला नायडू ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दिलीप ताहिल भी फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा थे. नीना गुप्‍ता ने इस फिल्‍म में मिलाग्रेनिया और निखिल भगत ने रुइज पेरेरिया का किरदार निभाया था.

अब नीना गुप्‍ता ने करीब 34 साल बाद अपने दोस्‍त निखिल भगत की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्‍हें याद किया है. नीना गुप्‍ता की इस पोस्ट पर आयुष्‍मान खुराना ने हार्ट की इमोजी भेजकर रिप्‍लाई किया है.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने भी रिप्‍लाई करते हुए लिखा है कि 'अरे यह तो तमाशा फिल्‍म में थे.' बता दें कि तमाशा फिल्‍म में निखिल भगत ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था. फिल्‍म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था.

मुंबई : अभिनेत्री नीना गुप्‍ता की करीब 34 साल पुरानी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्‍वीर में नीना गुप्‍ता के साथ अभिनेता निखिल भगत दिख रहे हैं. तस्‍वीर के सामने आते ही कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने इस पर अलग-अलग अंदाज में रिप्‍लाई किया है.

अपने अभिनय और सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली फिल्‍म अभिनेत्री नीना गुप्‍ता इन दिनों एक तस्‍वीर के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. यह तस्‍वीर उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्‍वीर में नीना गुप्‍ता काफी यंग दिख रही हैं.

यह तस्‍वीर करीब 34 साल पुरानी है. आयुष्‍मान खुराना के साथ कुछ महीने पहले आई उनकी फिल्‍म बधाई हो को लेकर भी वह काफी खबरों में रही थीं. अब इस तस्‍वीर के चलते वह फिर से चर्चा में हैं. नीना गुप्‍ता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि निखिल तुम कहां हो और अब तुम कैसे दिखते हो.

नीना गुप्‍ता ने अपनी पोस्‍ट के जरिए फैंस को बताया कि यह तस्‍वीर फिल्‍म त्रिकाल की शूटिंग के समय की है. 1985 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में नीना गुप्‍ता और निखिल ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस वक्‍त यह दोनों कलाकार काफी यंग थे. दोनों कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय के चलते चर्चा में भी रहे थे.

श्‍याम बेनेगल की इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह और लीला नायडू ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दिलीप ताहिल भी फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा थे. नीना गुप्‍ता ने इस फिल्‍म में मिलाग्रेनिया और निखिल भगत ने रुइज पेरेरिया का किरदार निभाया था.

अब नीना गुप्‍ता ने करीब 34 साल बाद अपने दोस्‍त निखिल भगत की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्‍हें याद किया है. नीना गुप्‍ता की इस पोस्ट पर आयुष्‍मान खुराना ने हार्ट की इमोजी भेजकर रिप्‍लाई किया है.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने भी रिप्‍लाई करते हुए लिखा है कि 'अरे यह तो तमाशा फिल्‍म में थे.' बता दें कि तमाशा फिल्‍म में निखिल भगत ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था. फिल्‍म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था.

Intro:Body:

मुंबई : अभिनेत्री नीना गुप्‍ता की करीब 34 साल पुरानी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्‍वीर में नीना गुप्‍ता के साथ अभिनेता निखिल भगत दिख रहे हैं. तस्‍वीर के सामने आते ही कई बॉलीवुड स्‍टार्स ने इस पर अलग-अलग अंदाज में रिप्‍लाई किया है.



अपने अभिनय और सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली फिल्‍म अभिनेत्री नीना गुप्‍ता इन दिनों एक तस्‍वीर के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. यह तस्‍वीर उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्‍वीर में नीना गुप्‍ता काफी यंग दिख रही हैं. 



यह तस्‍वीर करीब 34 साल पुरानी है. आयुष्‍मान खुराना के साथ कुछ महीने पहले आई उनकी फिल्‍म बधाई हो को लेकर भी वह काफी खबरों में रही थीं. अब इस तस्‍वीर के चलते वह फिर से चर्चा में हैं. नीना गुप्‍ता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि निखिल तुम कहां हो और अब तुम कैसे दिखते हो.



नीना गुप्‍ता ने अपनी पोस्‍ट के जरिए फैंस को बताया कि यह तस्‍वीर फिल्‍म त्रिकाल की शूटिंग के समय की है. 1985 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में नीना गुप्‍ता और निखिल ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस वक्‍त यह दोनों कलाकार काफी यंग थे. दोनों कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय के चलते चर्चा में भी रहे थे.



श्‍याम बेनेगल की इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह और लीला नायडू ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दिलीप ताहिल भी फिल्‍म का बड़ा हिस्‍सा थे. नीना गुप्‍ता ने इस फिल्‍म में मिलाग्रेनिया और निखिल भगत ने रुइज पेरेरिया का किरदार निभाया था.



अब नीना गुप्‍ता ने करीब 34 साल बाद अपने दोस्‍त निखिल भगत की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्‍हें याद किया है. नीना गुप्‍ता की इस पोस्ट पर आयुष्‍मान खुराना ने हार्ट की इमोजी भेजकर रिप्‍लाई किया है. 



इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने भी रिप्‍लाई करते हुए लिखा है कि 'अरे यह तो तमाशा फिल्‍म में थे.' बता दें कि तमाशा फिल्‍म में निखिल भगत ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था. फिल्‍म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.