ETV Bharat / sitara

गुंजन सक्सेना पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग बंद होनी चाहिए : राष्ट्रीय महिला आयोग - screening of Gunjan Saxena

राष्ट्रीय महिला आयोग की हेड रेखा शर्मा ने भारतीय वायु सेना की शिकायत के बाद फिल्म 'गुंजन सक्सेना' के निर्माताओं से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म में भारतीय वायु सेना को गलत तरीके से दिखाने के लिए उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए, खासकर जब यह सच नहीं है.

NCW asks filmmaker to stop the screening of Gunjan Saxena
.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:21 PM IST

दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में लैंगिक पक्षपात की प्रस्तुति पर आपत्ति जताने के ठीक एक दिन बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने निर्माताओं से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने को कहा.

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना पर नकारात्मक प्रकाश डालकर फिल्म दिखाने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, खासकर जब यह सच नहीं है.

रेखा ने गुंजन सक्सेना के एक बयान का जवाब दिया. जिसमें ओरिजिनल कारगिल गर्ल ने बताया कि उन्हें भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में अपने पुरुष सहयोगियों से काफी से समर्थन मिला. साथ ही उन्होंने समान अवसर मिलने की भी पुष्टि की.

उसी का जवाब देते हुए, रेखा ने ट्वीट किया, "अगर ऐसा है, तो फिल्म निर्माता को माफी मांगनी चाहिए और स्क्रीनिंग को बंद कर देना चाहिए. कुछ ऐसा क्यों दिखाया जा रहा है जो भारतीय वायु सेना पर नकारात्मक प्रकाश डाल रहा है, खासकर जब यह सच नहीं है."

NCW asks filmmaker to stop the screening of Gunjan Saxena
.

इसके अलावा रेखा ने ओरिजिनल कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना से आग्रह किया कि वह स्पष्ट करें कि क्या फिल्म में दिखाया गया लिंग भेदभाव वास्तविक है.

उन्होंने ट्वीट किया, "असली गुंजन सक्सेना को बाहर आना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि क्या फिल्म में दिखाया गया लिंग भेदभाव वास्तविक है? एक सेना की पृष्ठभूमि से होने के नाते, मैं कभी भी रक्षा अधिकारियों का गुंडों की तरह व्यवहार करने की कल्पना नहीं कर सकती."

  • The real #GunjanSaxena must come out and clarify whether the gender discrimination shown in movie is for real? Being from Army background I can never imagine defence officers behaving like goons. Officer or not, women are always get their due respect in forces.

    — Rekha Sharma (@sharmarekha) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, भारतीय वायु सेना ने गुंजन सक्सेना फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड को एक पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने कहा है कि करण जौहर ने प्रामाणिकता का वादा किया, जबकि फिल्म ने सभी तथ्यों को प्रस्तुत नहीं किया है.

पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए वैश्विक प्रार्थना सभा

गौरतलब है कि, 'गुंजन सक्सेना' का किरदार जान्हवी कपूर ने और उनके पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अंगद बेदी और मानव विज प्रमुख भूमिका में हैं.

दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में लैंगिक पक्षपात की प्रस्तुति पर आपत्ति जताने के ठीक एक दिन बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने निर्माताओं से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने को कहा.

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना पर नकारात्मक प्रकाश डालकर फिल्म दिखाने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, खासकर जब यह सच नहीं है.

रेखा ने गुंजन सक्सेना के एक बयान का जवाब दिया. जिसमें ओरिजिनल कारगिल गर्ल ने बताया कि उन्हें भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में अपने पुरुष सहयोगियों से काफी से समर्थन मिला. साथ ही उन्होंने समान अवसर मिलने की भी पुष्टि की.

उसी का जवाब देते हुए, रेखा ने ट्वीट किया, "अगर ऐसा है, तो फिल्म निर्माता को माफी मांगनी चाहिए और स्क्रीनिंग को बंद कर देना चाहिए. कुछ ऐसा क्यों दिखाया जा रहा है जो भारतीय वायु सेना पर नकारात्मक प्रकाश डाल रहा है, खासकर जब यह सच नहीं है."

NCW asks filmmaker to stop the screening of Gunjan Saxena
.

इसके अलावा रेखा ने ओरिजिनल कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना से आग्रह किया कि वह स्पष्ट करें कि क्या फिल्म में दिखाया गया लिंग भेदभाव वास्तविक है.

उन्होंने ट्वीट किया, "असली गुंजन सक्सेना को बाहर आना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि क्या फिल्म में दिखाया गया लिंग भेदभाव वास्तविक है? एक सेना की पृष्ठभूमि से होने के नाते, मैं कभी भी रक्षा अधिकारियों का गुंडों की तरह व्यवहार करने की कल्पना नहीं कर सकती."

  • The real #GunjanSaxena must come out and clarify whether the gender discrimination shown in movie is for real? Being from Army background I can never imagine defence officers behaving like goons. Officer or not, women are always get their due respect in forces.

    — Rekha Sharma (@sharmarekha) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, भारतीय वायु सेना ने गुंजन सक्सेना फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड को एक पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने कहा है कि करण जौहर ने प्रामाणिकता का वादा किया, जबकि फिल्म ने सभी तथ्यों को प्रस्तुत नहीं किया है.

पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए वैश्विक प्रार्थना सभा

गौरतलब है कि, 'गुंजन सक्सेना' का किरदार जान्हवी कपूर ने और उनके पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अंगद बेदी और मानव विज प्रमुख भूमिका में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.