मुंबई : अभिनेता एजाज खान को कोर्ट ने तीन अप्रैल तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता एवं टेलीविजन कार्यक्रम 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को मादक पदार्थ मामले (Drug Case) में गिरफ्तार किया था.
अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज खान का नाम सामने आया था.
पढ़ें- कर्नाटक सीडी कांड : कल की सुनवाई के लिए जारी किया गया नोटिस
उन्होंने बताया कि जांच टीम ने इस सिलसिले में अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में भी छापेमारी की. उन्हेांने बताया कि एजाज खान को एनसीबी कार्यालय पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि एजाज खान का बयान एनसीबी अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जा चुका है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेता एजाज खान को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर गए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि ड्रग मामले में आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद अभिनेता एजाज खान को गिरफ़्तार किया गया है.