ETV Bharat / sitara

'बॉलीवुड की बहन' थी ये एक्ट्रेस, किए थे सबसे ज्यादा रेप सीन, 27 की उम्र में यूं हुई मौत

दिवगंत अभिनेत्री नजीमा की. 1948 में नासिक में पैदा हुईं नजीमा ने महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने फिल्मों में एक्टर की बहन के सबसे ज्यादा बार किरदार किए थे, इसलिए उन्हें 'रेजिडेंट सिस्टर ऑफ बॉलीवुड' कहा जाता है.

अभिनेत्री नजीमा
अभिनेत्री नजीमा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 4:04 PM IST

हैदराबाद : Happy Raksha Bandhan : देशभर में 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार के अपने अलग मायने हैं. यह दिन भाई-बहन के प्यार का दिन है. बॉलीवुड में भी समय-समय पर रक्षा बंधन पर कई फिल्में देखी गई हैं. हिंदी सिनेमा में भाई-बहन के प्यार को भी बखूबी दिखाया जाता रहा है. ऐसे में रक्षा बंधन के मौके पर बात करेंगे हम उस एक्ट्रेस की जिसने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा बार एक्टर की बहन का किरदार निभाया है.

दरअसल, बात कर रहे हैं दिवगंत अभिनेत्री नजीमा की. 1948 में नासिक में पैदा हुईं नजीमा ने महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था.

उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने फिल्मों में एक्टर की बहन के सबसे ज्यादा बार किरदार किए थे, इसलिए उन्हें 'रेजिडेंट सिस्टर ऑफ बॉलीवुड' कहा जाता है.

नजीमा ने महज 22 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में ऐसी छाप बना ली थी कि उस वक्त की लीड अभिनेत्रियों को सिर पर डूबते करियर का खतरा मंडराने लगा था.

नजीमा ने 'जिद्दी', 'आरजू', 'अप्रैल फूल', 'आये दिन बहार के', 'औरत' और 'वही लड़की' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया. ज्यादातर फिल्मों में चूंकि नजीमा ने बहन का रोल किया, इसलिए उन्हें 'बॉलीवुड की बहन' के नाम से ही पहचान मिलने लगी थी.

नजीमा बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं, लेकिन हर फिल्म में उन्हें बहन का रोल पकड़ा दिया था, जिससे वह काफी परेशान होने लगी थीं. इतना ही नहीं नजीमा ही वो एक्ट्रेस थी, जिनपर बहन के साथ-साथ रेप के सीन भी सबसे ज्यादा फिल्माए गए थे.

बता दें, नजीमा मजबूरी में आकर पैसों के लिए बहन का रोल और रेप सीन कर रही थीं. नजीमा का कहना था कि वह हिंदी सिनेमा से गायब ना हो जाए, इसलिए बहन के किरदार कर वह अपना गुजारा चला रही थीं. नजीमा ने कैंसर की वजह से महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' से इन 3 देशों को लगी मिर्ची, इस वजह से कर दी बैन

हैदराबाद : Happy Raksha Bandhan : देशभर में 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार के अपने अलग मायने हैं. यह दिन भाई-बहन के प्यार का दिन है. बॉलीवुड में भी समय-समय पर रक्षा बंधन पर कई फिल्में देखी गई हैं. हिंदी सिनेमा में भाई-बहन के प्यार को भी बखूबी दिखाया जाता रहा है. ऐसे में रक्षा बंधन के मौके पर बात करेंगे हम उस एक्ट्रेस की जिसने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा बार एक्टर की बहन का किरदार निभाया है.

दरअसल, बात कर रहे हैं दिवगंत अभिनेत्री नजीमा की. 1948 में नासिक में पैदा हुईं नजीमा ने महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था.

उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने फिल्मों में एक्टर की बहन के सबसे ज्यादा बार किरदार किए थे, इसलिए उन्हें 'रेजिडेंट सिस्टर ऑफ बॉलीवुड' कहा जाता है.

नजीमा ने महज 22 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में ऐसी छाप बना ली थी कि उस वक्त की लीड अभिनेत्रियों को सिर पर डूबते करियर का खतरा मंडराने लगा था.

नजीमा ने 'जिद्दी', 'आरजू', 'अप्रैल फूल', 'आये दिन बहार के', 'औरत' और 'वही लड़की' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया. ज्यादातर फिल्मों में चूंकि नजीमा ने बहन का रोल किया, इसलिए उन्हें 'बॉलीवुड की बहन' के नाम से ही पहचान मिलने लगी थी.

नजीमा बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं, लेकिन हर फिल्म में उन्हें बहन का रोल पकड़ा दिया था, जिससे वह काफी परेशान होने लगी थीं. इतना ही नहीं नजीमा ही वो एक्ट्रेस थी, जिनपर बहन के साथ-साथ रेप के सीन भी सबसे ज्यादा फिल्माए गए थे.

बता दें, नजीमा मजबूरी में आकर पैसों के लिए बहन का रोल और रेप सीन कर रही थीं. नजीमा का कहना था कि वह हिंदी सिनेमा से गायब ना हो जाए, इसलिए बहन के किरदार कर वह अपना गुजारा चला रही थीं. नजीमा ने कैंसर की वजह से महज 27 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' से इन 3 देशों को लगी मिर्ची, इस वजह से कर दी बैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.